रात आठ बजे बीस मिनट तक खौफ के साये में रहा सिरोही

- गोयली चौराहे पर गैस पाइप लाइन में आग से सहमे रहे लोग
- पाइप लाइन में भभकी लपटें बिजली लाइन तक पहुंचती रही
सिरोही. शहर में रात करीब आठ बजे करीब बीस मिनट तक लोग खौफ के साये में रहे। गोयली चौराहे से शिवगंज रोड पर गैस की पाइप लाइन में अचानक ही आग लग गई। लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भयभीत हो गए। भारी लपटों के बीच तेज आवाज से लोग सहम से गए। लपटें इतनी तेज थी थी कि बिजली लाइन तक पहुंचती रही। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा जान-माल के भारी नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता था।#A sudden fire broke out in the gas pipeline on Shivganj Road from Goyli Square in Sirohi.
समय रहते आग पर काबू पाया
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। साथ ही आग बुझाने का कार्य शुरू किया। कुछ देर के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान एहतियात के तौर पर यातायात भी जाम रहा।
डर के मारे दूर-दूर ही रहे
पाइप लाइन में आग के बाद विस्फोट या धमाके की आशंका बनी रही। इससे आसपास के घरों व दुकानों में नुकसान का अंदेशा बना रहा। मौके पर लोगों की भीड़ रही, लेकिन डर के कारण दूर से ही नजारा करते दिखे।