
- जिला परिषद सभागार में लोकार्पण से पहले ही बंद हो गए एसी
सिरोही. लाखों रुपए की लागत से जिस सभागार का आधुनिकीकरण किया गया है वह भवन फीता काटने के कुछ ही घंटों में दगा दे गया। जनप्रतिनिधियों ने जवाब पूछा तो अधिकारी बगलें झांकते नजर आए। बरगलाने के लिहाज से जवाब दिया भी, लेकिन झूठ सामने आ गया। हुआ यूं कि जिला परिषद के सभागार भवन का विस्तार एवं आधुनिकीकरण करवाया गया है। शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक होनी थी। इस उपलक्ष्य में सभागार का लोकार्पण किया गया। फीता काटने के बाद जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी बैठक में गए, लेकिन गर्मी के कारण पसीना छूटने लगा। मुख्य अतिथि सांसद देवजी ने पूछा इतने एयरकंडीशनर (एसी) लगाने के बाद भी पसीना क्यों आ रहा है। इस पर जवाब मिला एक एसी खराब होने से हटा दिया है। दूसरे की वायरिंग चूहों ने कुतर ली। अन्य एसी स्टेबलाइजर नहीं होने से कम कुलिंग कर रहे हैं। इस पर सांसद ने चूटकी लेते हुए कहा कइयों के घर में भी एसी लगे होंगे, स्टेबलाइजर कहां लगता है।#With the inauguration of the auditorium built at a cost of lakhs in Sirohi Zilla Parishad, AC malfunctioned
व्यय किए 25 लाख और पसीने से तरबतर रहे
इस सभागार में करवाए गए कार्य पर 25 लाख रुपए की लागत आई है। संभवतया सतत मॉनिटरिंग के अभाव में लोकार्पण के तत्काल बाद ही अतिथियों को पसीने से तरबतर होना पड़ा। जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने सदन में जानकारी दी कि डीआरडीए हॉल के नवीनीकरण एवं विस्तारित करने के कार्य पर कुल लागत 25 लाख रुपए आई है। इसमें निजी आय से 10 लाख रुपए एवं एफएफसी फंड से 15 लाख रुपए व्यय किए गए हैं।
अधिकारियों को मॉनिटरिंग रखने के निर्देश दिए
बैठक में सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता रही। उन्होंने कहा कि प्रगतिरत विकास कार्यों को ओर अधिक गति प्रदान करें, ताकि जिले का सर्वांगीण विकास हो सके। जिले में पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं के बारे में कहा कि प्रोजेक्ट्स का समय पर पूर्ण होना बेहद आवश्यक हैं। इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग रखने के निर्देंश दिए।#sirohi.Meeting of District Development Coordination and Monitoring Committee (DISHA)
गुणवत्ता पर ध्यान रखने के निर्देश
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़कों का पेचवर्क एवं निर्माण में सड़कों की गुणवता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। मंडार रोड पर टोल बढ़ाने पर अधिकारियों से जानकारी ली। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत ड्रीप सिंचाई संयत्र के प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। डिजिटल इंडिया पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केन्द्रों की कमी को लेकर इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। अन्य योजनाओं पर भी जानकारी ली।
पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए
पुलिस अधिकारियों को शहर में गश्त बढ़ाने एवं युवाओं मे बढ़ते नशे की लत को रोकने के लिए जागरूकता शिविरों के संचालन को लेकर निर्देश दिए। स्कूलों में पोषाहार बनाने के लिए रसोई घर की कमी को देखते हुए सांसद कोष से 50 प्रतिशत एवं तीनों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के कोष से 50 प्रतिशत राशि से रसोई घर बनाने की मंजूरी दी है। विद्युत कनेक्शनों से वंचित विद्यालयों में कनेक्शन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। विद्यालयों में पेयजल उपलब्ध कराने, शौचालय निर्माण व दुरुस्तीकरण करने को लेकर भी निर्देशित किया।
जिले के विधायकों ने यह रखी बात
इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार को भेजे गए नामों में से 11 हजार परिवार लाभान्वित होने की राह देख रहे हैं। उन्होंने सांसद से आग्रह किया कि सरकार से मकानों की स्वीकृत जल्दी करवाए। आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने, फोरलेन पर सुरंग की एक लेन शुरू करवाने, उथमण टोल पर सभी लेन को सुचारू रखे जाने आदि बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट किया। विधायक समाराम गरासिया ने पिंडवाड़ा व सरूपगंज में चिकित्सा सेवाओं में कार्य करने, चिकित्सक लगाने, नेटवर्क व यातायात आदि समस्याओं के समाधान को लेकर बात कही। विधायक जगसीराम कोली ने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में समय पर किश्तों का भुगतान नहीं होने की बात कही। साथ ही समस्याओं के समाधान की बात रखी।
इन्होंने योजनाओं की जानकारी दी
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने विभिन्न योजनाओं पर जानकारी दी तथा अधिकारियों को आपसी समन्वय रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। सीईओ डॉ.टी.शुभमंगला ने जिला परिषद में संचालित योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया। मनोनीत सदस्य लुम्बाराम चौधरी ने ओडीएफ पल्स घोषित करने से पूर्व सभी नियमों को पूर्ण करने, कृषकों के बीमा सर्वे को सही तरीके से पूर्ण करवाने, चिकित्सा व पेयजल की समस्याओं से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला परिषद सदस्य दिलीपसिंह मांडाणी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=4782 … देर रात को खुले रहते ठेकों से कहीं गुजरात तो नहीं जा रही दारू- बॉर्डर से सटे गांवों में रात-रातभर खुले रहते शराब ठेके… video जानिए विस्तृत समाचार…