बराबर की हिस्सेदार बहनों को रखा बाहर, अपने नाम बनवाया पट्टा

- फर्जी दस्तावेजों से पट्टा बनाने का आरोप, पालिका चेयरपर्सन व ईओ पर मामला दर्ज
सादड़ी/पाली. जिस जायदाद में बहनों का भी बराबर का हिस्सा था उसे भाई ने अकेले ही हड़प लिया। फर्जी दस्तावेज के आधार पर पट्टा बनवा लिया गया। मामला सामने आने पर परिवादी ने पालिका चेयरपर्सन व अधिशासी अधिकारी समेत चार जनों पर न्यायालय के जरिए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि पालिका चेयरपर्सन, ईओ व अन्य ने मिलकर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर एक जने के नाम पट्टा बना दिया। इसमें बराबर की हिस्सेदार बहनों को अलग रखा गया।#sadri/pali-Allegations of making lease with fake documents, case filed against municipality chairperson and EO
https://rajasthandeep.com/?p=4133 … व्यापारी से दिन-दहाड़े 81 लाख की लूट- स्कूटर के आगे कार लगाकर नकदी लूट ली, मारपीट कर फायर दागा-सामने आया वारदात का लाइव फुटेज … VIDEO
न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार न्यायालय के आदेश पर सादड़ी निवासी मोहित पुत्र पारसमल चौहान, नगर पालिकाध्यक्ष खुमीदेवी बावरी, अधिशासी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित, कनिष्ठ अभियंता शैलेंद्रकुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सम्पति में है तीन हिस्सेदार
पुलिस के अनुसार सादड़ी निवासी फूलचंद पुत्र कुंदनमल ने बताया कि सादड़ी में निमड़ा वाली पाटी में आवासीय मकान व नोहरा पारसमल पुत्र कालूराम के हिस्से में आया था। पारसमल व उनकी पत्नी के देहांत के बाद यह सम्पति भावना, रीना व मोहित के नाम दर्ज हुई, लेकिन मोहित ने इस पूरे मकान पर अपना हक जताते हुए नगर पालिका सादड़ी से पट्टा बनवा लिया।
कूटरचित दस्तावेज पेश कर पट्टा बनाया
आरोप है कि मोहित पुत्र पारसमल चौहान ने सम्पूर्ण मकान पर अपना हक एवं हिस्सा होने का दावा करते हुए नगर पालिका सादड़ी के पत्रावली का पट्टा पेश किया। संपत्ति में भावना, रीना और मोहित सभी का बराबर हक हिस्सा हैं। हिस्से में से 2/3 हिस्सा परिवादी के पुत्र व पुत्रवधू के नाम बख्शीशसुदा हैं। गलत तथ्यों के आधार पर कूटरचित दस्तावेज बनाकर पट्टा बनाया गया है।
मामला दर्ज किया है…
न्यायालय से मिले इस्तगासे के आधार पर सादड़ी नगर पालिकाध्यक्ष, ईओ व कनिष्ठ अभियंता सहित चार जनों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज के जरिए पट्टा बनाने का मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
- राजेंद्र चौधरी, पुलिस निरीक्षक, सादड़ी
मेरी जानकारी में नहीं है…
यह पट्टा कब बना है यह मेरी जानकारी में नही है। मुकदमा कब दर्ज हुआ यह भी अभी तक मेरी जानकारी में नहीं आया है। इस बारे में पता करता हूं।
- नरपतसिंह राजपुरोहित, पालिका अधिशासी अधिकारी, सादड़ी