सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

ढहने की कगार पर दस लाख में बना पंचायत का पुलिया

  • जिला मुख्यालय से महज 12 किमी दूर मंडवाड़ा गांव का मामला
  • डैमेज हो रहे पुलिया को देखकर ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

सिरोही. मंडवाड़ा गांव को स्टेट हाईवे से जोडऩे वाले मार्ग का पुलिया बारिश से पहले ही ढहने की कगार पर है। पुलिया हाल ही में करीब दस लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है। बरसाती नाले से मार्ग में यातायात अवरुद्ध न हो इसलिए पंचायत ने यह पुलिया तैयार करवाया है। लेकिन, तीन-चार माह पहले बने इस पुलिया के अस्तित्व पर अभी से खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। ग्रामीणों ने इस मामले में जांच किए जाने की भी मांग रखी है।

नजर नहीं आ रहा घटिया निर्माण
मंडवाड़ा गांव जिला मुख्यालय से महज दस से बारह किमी दूरी पर ही है। इसके बावजूद घटिया निर्माण पर किसी की नजर नहीं जा रही तो दूर-दराज के गांवों की स्थिति का सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है।

बजट व्यर्थ जाता दिख रहा
मंडवाड़ा गांव को स्टेट हाईवे से जोडऩे वाले मार्ग पर वीरकी नाला बना हुआ है। बारिश के दिनों में नाला तेज बहाव से बहने पर यातायात अवरुद्ध न हो और ग्रामीण सुगम आवागमन कर सके इसलिए यह पुलिया बनाया गया है, लेकिन बजट व्यर्थ जाता दिख रहा है।

निर्माण के 17 दिन में ही दब गया था
इस पुलिया को लेकर सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना हैं कि पुलिया निर्माण के करीब 17 दिनों में ही एक जगह से दब गया था। धीरे-धीरे इसकी दरारें बढ़ रही है और कई जगहों से यह डैमेज हो रहा है। अंदेशा जताया है कि भारी वाहन चलने पर पुलिया ढह सकता है।

ठीक करवाएंगे…
वीरकी नाला पुलिया को ग्राम पंचायत की ओर से हाल ही में बनाया गया था। इस पर नौ लाख निन्यानवे हजार रुपए की लागत आई है। डैमेज जैसी कोई बात नहीं है। किनारे से केवल मिट्टी हटी है, जिसे ठीक करवाएंगे।

  • भरतकुमार नागर, ग्राम विकास अधिकारी, ऊड़-मंडवाड़ा

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button