दूध की आड़ में नशे की आपूर्ति, डेयरी से मिला डोडा

- पुलिस ने जब्त किया डोडा-पोस्त, डेयरी संचालक गिरफ्तार
सिरोही. रेवदर ब्लॉक के नागाणी गांव में दूध डेयरी से पुलिस ने बड़ी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद किया है। डेयरी संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डेयरी की आड़ में यहां नशे की आपूर्ति की जा रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी डेयरी पर नशे बेचने का धंधा करता था। बचने के लिए उसने दूध बेचने के कारोबार की आड़ ले रखी थी।#sirohi/anadra. Supply of doda under the guise of milk- doda found in dairy
डेयरी से जब्त किया मादक पदार्थ
पुलिस के अनुसार अनादरा थाना क्षेत्र के नागाणी गांव में नशे के अवैध व्यापार की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने दबिश दी। नागाणी गांव में दूध डेयरी से साढ़े पांच किलो डोडा-पोस्त जब्त किया गया। वहीं, डेयरी संचालक सीयागांव (डारो की ढाणी-पुर -सांचौर) निवासी भंवरलाल पुत्र किशनलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
खरीद-फरोख्त के सम्बंध में चल रही पूछताछ
पुलिस के अनुसार डेयरी संचालक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही डोडा-पोस्त की अवैध खरीद-फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में उससे और भी राजफाश हो सकते हैं।
https://shorturl.at/jC74n … पूरी तरह गायब हो गई कुछ किमी की सडक़ और अधिकारी बेखबर- रेवदर तहसील की इस सडक़ पर आए दिन चोटिल हो रहे लोग पर जिम्मेदार मौन… जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/1dwlF … सिरोही, जालोर व बाड़मेर में पशुपालकों की बड़ी आबादी- शिक्षा की ठोस व्यवस्थाएं हो तो पलायन को मजबूर नहीं होंगे निष्क्रमणीय पशुपालकों के बच्चे नाकाफी है एक आवासीय विद्यालय … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़ … जानिए विस्तृत समाचार…