
- महज एक किमी दूरी के गांव को आठ किमी दूर जोड़ रहे
सिरोही. नई पंचायतों के गठन की तैयारी के साथ ही ग्रामीणों की उलझन भी बढ़ गई है। सटी हुई सीमाओं के बजाए दूर-दराज के गांवों को जोड़ा जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी समस्या झेलनी पड़ेगी। सिरोही पंचायत समिति में ही बावली, जो नवारा पंचायत से जुड़ा हुआ है और ये दोनों गांव महज एक किमी की दूरी पर है। वहीं, नव गठन के तहत बावली को मंडवारिया के साथ जोडऩा प्रस्तावित किया है। इन दोनों के गांवों के बीच सात से आठ किमी की दूरी है। ग्रामीणों ने अपनी मांगों के समर्थन में पंचायतराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
पंचायत मैथीपुरा को बनाए या फिर रहने दीजिए
कलक्ट्री में रेवदर पंचायत समिति के मैथीपुरा गांव के लोग भी ज्ञापन देने आए। पादर पंचायत के साथ जुड़े मैथीपुरा को नई पंचायत बनाना प्रस्तावित है। इसमें चार सौ से पांच घरों की आबादी वाले ढिबड़ी व कातरावाड़ी गांव भी शामिल है, लेकिन कुछ लोग ढिबड़ी को पंचायत बनाने के पक्षधर है। लिहाजा ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि नवसृजित पंचायत मैथीपुरा में रखी जाए अथवा मैथीपुरा को पूर्ववत ही पादर के अधीन रखा जाए।
भंवरों की चपेट में आए लोग व पुलिसकर्मी
नवसृजित पंचायतों की इस उलझन को लेकर ग्रामीण कलक्ट्री में धरना-प्रदर्शन करने आए। कृषि विभाग कार्यालय के समीप नारेबाजी के दौरान नजदीकी बरगद पर लगे छत्ते से भंवरें उडऩे लगे तथा प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। भंवरों के हमले से प्रदर्शनकारी कुछ लोग घायल हो गए। इनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल है। बाद में सभी लोग बरगद के पास से दूर चले गए।
