फोरलेन किनारे साइन बोर्ड से टकराई मजदूरों से भरी जीप

- हादसे में एक मजदूर की मौत, अन्य 11 जने घायल
- गांव से मजदूरी के लिए आ रहे थे जिला मुख्यालय
सिरोही. फोरलेन पर बाहरीघाटा तिराहे पर मजदूरों से भरी जीप एक साइन बोर्ड से टकरा गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि ग्यारह जने घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जीप बाहरीघाटा स्थित मोटाल गांव से मजदूरों को लेकर आ रही थी। इस दौरान तिराहे पर बेकाबू होने से जीप फोरलेन किनारे के साइन बोर्ड से टकरा गई।
एक मजदूर का रास्ते में दम टूट गया
जानकारी के अनुसार हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूर दीताराम पुत्र केसाराम गरासिया को उदयपुर के लिए रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसका दम टूट गया। वहीं, नारायण गरासिया, रतन, नारायण, मुकेश, समाराम, सोहन, चमनाराम, गोविंद, दिनेश, खेतू गरासिया व जीप चालक वीसाराम गरासिया घायल हो गए।

लोगों ने की घायलों की मदद
मजदूर अपने गांव से जिला मुख्यालय पर मजदूरी के लिए पिकअप जीप में आ रहे थे। हादसे में जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। उधर, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। फोरलेन से गुजर रहे कई वाहन भी रूके तथा लोगों ने घायलों की मदद की।#jeep full of laborers collided with the sign board on the sirohi forlane, one death