
- प्रशिक्षण के बाद चुनाव क्षेत्र में भ्रमण के लिए रवाना हुए जोनल मजिस्ट्रेट
सिरोही. सिरोही एवं पिंडवाड़ा क्षेत्र में रवानगी से पूर्व 30 जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर्स ने उन्हें दायित्व एवं ईवीएम पर प्रशिक्षण दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कालूराम खौड़ की ओर से निर्देशित किया गया। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश व निर्देशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता की पालना एवं जोनल मजिस्ट्रेट के दायित्वों से संबंधित जानकारी दी गई। मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करने के निर्देश दिए। मास्टर ट्रेनर विपिन डाबी, राजीव त्रिवेदी एवं राजेश बारबर ने कोविड गाइड लाइन, दायित्व, मतदान प्रक्रिया के प्रशिक्षण एवं मतदान दल के कार्यों की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर मोहम्मद इल्मुद्दीन, आनंदसिंह राठौड़, अश्विनसिंह, पंकजसिंह कोटेसा, धीरेन्द्रसिंह साखंला ने ईवीएम का प्रशिक्षण दिया। इसके बाद जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण के लिए रवाना हुए।
द्धितीय चरण का मतदान 29 को
जिले में पंचायतराज संस्थाओं के पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए द्धितीय चरण में सिरोही व पिण्डवाड़ा में मतदान होगा। पंचायत समिति सिरोही में 17 वार्डों के लिए 147 मतदान केन्द्र एवं पिण्डवाड़ा में 21 वार्डों के लिए 170 मतदान केन्द्रों पर 29 अगस्त को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चुनाव होंगे।
मतदान दिवस पर अवकाश घोषित
पंचायत समिति क्षेत्र सिरोही एवं पिण्डवाड़ा क्षेत्र में 29 अगस्त को जिला निर्वाचन अधिकारी ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मतदान दलों का प्रशिक्षण 28 अगस्त को खंडेलवाल छात्रावास में सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा। इसके बाद सभी दल नवीन भवन से सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान करेंगे।