
- नियंत्रण कक्ष में लगाए कुल 12 में से 10 शिक्षक
- जिला प्रशासन के फरमान से शिक्षक संगठनों में रोष
उदयपुर. शिक्षकों को अब अध्यापन के साथ ही भेड़-बकरियों के नियमन का भी जिम्मा संभालना पड़ेगा। उदयपुर जिला प्रशासन ने इस तरह का एक आदेश जारी किया है। इसके तहत शिक्षकों की ड्यूटी भेड़ निष्क्रमण नियमन में लगाई गई है। ये आदेश जारी होने के बाद से शिक्षक संगठनों में रोष व्याप्त है। इसे लेकर राज्यभर के शिक्षक संगठन विरोध जता रहे हैं तथा इस आदेश को निरस्त करने की मांग रखी है।
इस तरह जारी हुआ आदेश
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है कि भेड़ निष्क्रमण एवं नियमन वर्ष 2025-26 संबंधी कार्य के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाता है। नियंत्रण कक्ष जुलाई से अग्रिम आदेशों तक रहेगा। इसमें कार्मिकों एवं सहायक कर्मचारी की सेवाएं तुरंत प्रभाव से इस कार्यालय के न्याय अनुभाग में अधिग्रहित की जाती है। इस आदेश में 12 कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई है, जिसमें से 10 शिक्षक हैं।
शिक्षक संगठनों ने विरोध जताया
उधर, शिक्षकों का कहना हैं कि नया सेशन शुरू होने से शिक्षकों के पास कार्यभार बढ़ जाता है। छात्रों और स्कूलों से जुड़े विभिन्न कार्य करने होते हैं। ऐसे में इस तरह के आदेशों से छात्रों की पढ़ाई एवं प्रवेशोत्सव जैसी गतिविधियों पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। विभिन्न शिक्षक संगठनों ने इस सम्बंध में विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखे हैं।
आदेश निरस्त किए जाने की मांग रखी
राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ उदयसिंह डिंगार ने अध्यापकों की ड्यूटी भेड़ निष्क्रमण कार्य के लिए लगाए जाने का विरोध जताया है। इस तरह के गैर शैक्षिक कार्यों के हास्यास्पद आदेश तत्काल निरस्त करवाने की मांग रखी। उन्होंने शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, विभागीय परिपत्र एवं माननीय न्यायालय की ओर से समय-समय पर जारी आदेशों के क्रम में अध्यापकों की ड्यूटी गैर शैक्षिक कार्यों के लिए लगाया जाना सही नहीं है। इसे तत्काल प्रभाव से रोकने एवं ऐसे आदेश निरस्त किए जाने की मांग की है।
यह रहेगा शिक्षकों का कार्य
- निष्क्रमण: आमतौर पर चारे की तलाश में या जलवायु परिस्थितियों के कारण भेड़ों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना
- नियमन: इस प्रक्रिया को नियंत्रित करना, ताकि यह सुचारू रूप से चले और इसमें कोई समस्या न हो
- नियंत्रण कक्ष: भेड़ निष्क्रमण से संबंधित जानकारी एकत्र की जाती है और यहां से व्यवस्थाओं का प्रबंधन किया जाता है
