फोरलेन पर ट्रक की चपेट में आया स्कूटर, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

- घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगे भेजा, एक ही स्कूटर पर सवार थे चार जने
सिरोही. पालड़ी एम. थाना क्षेत्र में फोरलेन स्थित वेरा विलपुर के समीप ट्रक की चपेट में आने से स्कूटर सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में अन्य तीन जने घायल हुए। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगे रैफर कर दिया गया।
थानाधिकारी माया पंडित ने बताया कि एक स्कूटर पर चार युवक सिरोही की ओर जा रहे थे। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से गिर गए। इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों ने उनकी मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलावस्था में इन सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एक जने को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन जनों को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च संस्थान के लिए रैफर किया। पुलिस ने इनकी पहचान को लेकर भी काफी मशक्कत की। बाद में इनकी पहचान पाली जिले के नाना क्षेत्र निवासी के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार निचला गोरिया निवासी मोतीलाल (24) पुत्र बाबूराम गरासिया की हादसे में मौत हो गई। वहीं, अशोक पुत्र हंसाराम गरासिया, शंकरलाल पुत्र सुरेशकुमार गरासिया व शंकरलाल पुत्र हंसाराम गरासिया गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।