सांसद ने रक्षा मंत्री से मांगी सैनिक स्कूल, सौगात मिलने की उम्मीद

- हेलीकॉप्टर में उदयपुर जाते समय रक्षा मंत्री के साथ सांसद का संवाद
सिरोही. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान वे आबूरोड में कार्यक्रमों के सम्मिलित हुए। इसके बाद हेलीकॉप्टर से उदयपुर के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान स्थानीय सांसद व रक्षा समिति सदस्य लुम्बाराम चौधरी भी उनके साथ रहे। सांसद ने हेलीकॉप्टर में रक्षा मंत्री के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वहीं, सिरोही के लिए सैनिक स्कूल समेत कुछ अन्य सौगातेंभी मांगी, जिस पर रक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया। रक्षा मंत्री ने सांसद लुम्बाराम चौधरी की जनहित के कार्यों को लेकर सराहना की।
हेलीकॉप्टर में साथ ले गए
बताया जा रहा है कि आबूरोड से उदयपुर जाते समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सांसद लुम्बाराम चौधरी को भी अपने साथ लेकर गए। सांसद डिफेंस कमेटी के सदस्य भी है। लिहाजा रक्षा मंत्री के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
रक्षा मंत्री से इन मुद्दों पर हुई चर्चा
सांसद ने रक्षा मंत्री से सिरोही मे सैनिक स्कूल खोलने को लेकर चर्चा की। इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सांसद को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सिरोही में सैनिक स्कूल खोला जाएगा। सांसद ने क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। मानपुर हवाई पट्टी का विकास किए जाने पर जोर दिया, ताकि बड़े विमान यहां आसानी से उतर सके। क्षेत्र की पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, सडक़, सिरोही को रेलवे से जोडऩे, माउंट आबू के नाम को आबूपर्वत करने जैसे मुद्दों से अवगत कराया।