सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ बनाएं, नीम-हकीमों पर कार्रवाई के निर्देश

  • स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं की प्रगति, चुनौतियों व समाधान पर चर्चा

सिरोही. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाए जाने के निर्देश दिए। कहा कि योजनाओं की सफल क्रियान्विति से लोगों को लाभ मिल सकेगा। बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति, चुनौतियों एवं समाधान पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी
जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि जिले के सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र में नीम-हकीमों पर सख्त कार्रवाई करें। इस दिशा में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर गठित टीमों को प्रभावी बनाया जाएं। संबंधित उपखंड अधिकारियों को भी इस सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

समय रहते दस्तावेज तैयार करवाएं
उन्होंने कहा कि जन्म लेने वाली प्रत्येक बालिका की माताओं को लाड़ो योजना के तहत समस्त लाभ समय पर एवं पूर्ण रूप से प्रदान किए जाएं। लाडो योजना का लाभ देने के लिए सभी आशाओ के माध्यम से गर्भवती के सारे दस्तावेज समय रहते तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि एक जून से सभी प्रसूताओं को शत प्रतिशत लाभ देना सुनिश्चित करें।

… ताकि समय पर क्लेम मिल सके
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत भर्ती मरीजों का क्लेम संबंधित समयावधि में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि भर्ती मरीजों के क्लेम प्रक्रिया में कोई देरी नहीं होनी चाहिए।

पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने का लक्ष्य
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने का लक्ष्य है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों ही अत्यंत गंभीर है। बताया कि टीबी के लिए मशीनों का उपयोग कर गुणवत्तापूर्ण जांच सुनिश्चित की जाएं। साथ ही सभी बीसीएमओ को निर्धारित छह इंडिकेटर के आधार पर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

निजी अस्पतालों में प्रसव पर टीकाकरण के निर्देश
बैठक में डब्ल्यूएचओ के सर्विलेंस ऑफिसर डॉ.अक्षय व्यास ने टीकाकरण के बाद होने वाले साइड इफेक्ट पर जानकारी दी। साथ ही इसके उपचार को लेकर भी जानकारी दी। निजी अस्पताल में होने वाले प्रसव के बाद हेपेटाइटिस बी एवं बीसीजी के टीके लगवाने को लेकर निर्देशित किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ.एसपी शर्मा ने मौसमी बीमारी पर जानकारी दी। जिला प्रजनन एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रितेश सांखला में टीकाकरण एवं प्रसव पर बताया। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ विवेक जोशी ने टीबी मुक्त अभियान पर जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button