सिरोहीPWD RAJASTHANrajasthansirohiराजस्थान

अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने सिरोही में किया कबाड़ा, मार्ग पूरा बिगाड़ा

  • कुछ ही दिनों में दगा दे गया डामरीकरण, नई सड़क पर गड्ढे
  • महज हल्की बारिश में ही उखड़ी डामर की परतें

मनोजसिंह
सिरोही. सड़क निर्माण कार्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नामचीन कंपनी ने सिरोही में कबाड़ा कर दिया है। शहर में खुदाई के बाद कुछ जगह डामरीकरण किया गया, लेकिन यह इतने निम्न स्तर का है कि कुछ ही दिनों में दगा दे गया। शहर के कई हिस्सों में खुदाई के बाद खड्डों का समतलीकरण तक नहीं हो पाया। कार्य में इस कदर बेपरवाही हुई है कि महज हल्की बारिश में ही डामर की परतें उखड़ गई। ऐसे में इस उच्चस्तरीय कंपनी की साख पर सवाल उठना लाजिमी है।#International company WORK IS worst in Sirohi, completely spoiled the route

https://rajasthandeep.com/?p=3586 … सिरोही में चुराए जेवरात, शिवगंज में बेचे, खरीदार भी धरा गया- दिनदहाड़े हुई थी चोरी की वारदात, आरोपी पुलिस रिमांड पर… जानिए विस्तृत समाचार… 

डामर ने जगह छोड़ दी
ताजा मामला शहर के सार्दुलपुरा इलाके का है। यहां हाल ही में डामरीकरण करवाया गया था। इसके बाद लोगों को गड्ढों से निजात मिली, लेकिन हल्की बारिश में ही डामर ने जगह छोड़ दी। अब इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। बारिश का पानी भरा रहने से आवागमन के दौरान लोगों की मुश्किल भी बढ़ रही है। #L&T_WORK_IN_SIROHI

https://rajasthandeep.com/?p=3584 …माउंट आबू की होटल जयपुर हाउस पर दो लाख का हर्जाना- तय पैकेज से ज्यादा राशि वसूलने एवं सेवा में कमी का दोष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने सुनाया फैसला … जानिए विस्तृत समाचार… 

मानी जा रही गुणवत्ता में कमी
बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से भी डामरीकरण प्रस्तावित है, लेकिन सीवरेज व पाइप लाइन के लिए खुदाई होने से मार्ग क्षतिग्रस्त था। ऐसे में कार्यकारी एजेंसी ने अपने स्तर पर मार्ग को ठीक करवाया, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है। महज कुछ ही दिनों में मार्ग का क्षतिग्रस्त हो जाना गुणवत्ता में कमी दर्शाने को काफी है।#RUIDP_SIROHI

https://rajasthandeep.com/?p=3577 … बेपरवाही किसकी: बताया लड़का, सौंपी लड़की, कागजों में फिर लड़का- जिला अस्पताल में प्रसव के बाद शिशु बदल जाने का आरोप, अस्पताल की साख पर तो बट्टा लग ही जाएगा… जानिए विस्तृत समाचार…

आवाजाही का अहम मार्ग है
शहर के लिए यह काफी अहम मार्ग है। यह न केवल शहर को फोरलेन से जोडऩे का काम करता है वरन् सारणेश्वरधाम के लिए आवाजाही का भी मुख्य मार्ग है। कई आस्था स्थल एवं दो-तीन जिलास्तरीय विभाग भी इसी मार्ग पर है। ऐसे में क्षतिग्रस्त पड़े इस मार्ग से लोगों की मुश्किल बढ़ रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=3568 … जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार- सीएमएचओ के नाम से किया कॉल, युवती को जिला अस्पताल परिसर के सरकारी क्वार्टर में बुलाया … जानिए विस्तृत समाचार… 

ठीक करवा देंगे…
पीडब्ल्यूडी की ओर से इस मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा है। अभी हमने यहां मरम्मत कर डामरीकरण किया है। बारिश में कुछ नुकसान हो सकता है, जिसे वापस ठीक करवा देंगे।
अशोककुमार, कनिष्ठ अभियंता, कार्यकारी एजेंसी (रूडीप), सिरोही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button