धर्म-अध्यात्मfestivalpalirajasthansirohiपालीराजस्थान

अखंड रामधुन महोत्सव पर नगर परिक्रमा

  • नौ दिवसीय महोत्सव को लेकर बना रहा उल्लास
  • निकली बाबा रामदेव व महाकाली की शोभायात्रा

सादड़ी (पाली). बारली सादड़ी बाबा रामदेव मन्दिर में घट स्थापना से शुरू हुए नौ दिवसीय अखंड रामधुन महोत्सव का रविवार को विसर्जन किया गया। इस दौरान बाबा रामदेव व महाकाली की शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने नगर परिक्रमा करते हुए उल्लास दिखाया। शोभायात्रा में 4 किमी का सफर करीब नौ घंटे में तय किया गया।

आयोजन समिति के अनुसार श्रद्धालु आस्था से सराबोर रहे। शोभायात्रा में मारवाड़, मेवाड़ व गोडवाड़ से हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। सुबह 9 बजे शुभ मुहूर्त में माता महाकाली व बाबा रामदेव की पूजा अर्चना के बाद महोत्सव का आगाज किया गया। महिलाओं ने प्रतिमाएं सिर पर धारण की। ज्वारा कलश व ज्योति के साथ शोभायात्रा रामदेव मंदिर से शुरू हुई। इसके बगाद नाईवाड़ा, इलाजी चौक, मैन बाजार, जूंजार चौक, डाकघर, नई आबादी, बस स्टैंड आकरिया, गांछवाड़ा, ब्रजभाटा होते हुए वापस रामदेव मंदिर पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना के साथ प्रतिमाओं को स्थापित किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3069 जय जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा गगन- श्रीराम नवमी पर निकली शोभायात्रा, आकर्षक रही आमदकद प्रतिमा, धर्ममय रहा माहौल … जानिए विस्तृत समाचार…

श्रद्धालुओं से की मनुहार
श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह दानदाताओं ने शीतल जल, ज्यूस, छाछ, शरबत आदि की व्यवस्था की। जलपान आदि मनुहार के साथ परोसे गए।

https://rajasthandeep.com/?p=3059 दुकान से दिन दहाड़े नकदी चोरी का खुलासा, दो को दबोचा- दुकानदार को बातों में उलझाकर ले गए थे नकदी भरा बैग, गुजरात से आए थे आरोपी, एक किशोर को भी संरक्षण में लिया… जानिए विस्तृत समाचार…

धुन पर नाचते दिखे श्रद्धालु
वरघोड़ा में देवी देवताओं के स्वाग रची झांकियां आकर्षक रही। गुलाल उड़ता रहा। वहीं, ढोल ढमाकों की धुन के बीच धर्म ध्वजा, नगाड़ा नाद, बैंड, मादल डीजे पर झूमते ग्रामीण काफी आकर्षण दिखे।

https://rajasthandeep.com/?p=3062 प्रेमिका के लिए पत्नी को छोड़ा, अब प्रेमिका की हत्या कर खुदकुशी कर ली, हाथ मांगने गया तो प्रेमिका की मां ने मना कर दिया, सुसाइड नोट जेब में लेकर गया … जानिए विस्तृत समाचार…

इन्होंने देखी व्यवस्थाएं
शोभायात्रा में देवाराम, पूनाराम हिंगड़, टिकमराम, भैराराम, नारायणलाल, कपूराराम, मगाराम, हिम्मत मोबारसा, महेंद्र, मदनलाल, शंकरलाल भाटी, किशोर भाटी, दिनेश मीणा, गजाराम जाट, सुरेश भाटी, दिलीप सोनी, संजय बोहरा, भाजपा मंडलाध्यक्ष गोविंद मीणा, पार्षद रमेश प्रजापत, मगाराम, विक्रम ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया। थानाधिकारी सुरजाराम जाखड़ के नेतृत्व में जाब्ता तैनात रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button