crime newsrajasthanअजमेरराजस्थान

अजमेर में होटलकर्मियों से मारपीट, एक आईएएस व एक आईपीएस सस्पेंड

  • दोस्तों के साथ खाना खाने गए नवनियुक्त ओएसडी पर मारपीट का आरोप

अजमेर. होटल कर्मचारियों से मारपीट के मामले में मंगलवार रात सरकार ने एक आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि आईपीएस को हाल ही में नवगठित गंगापुर जिले का ओएसडी नियुक्त किया था, जो विदाई पार्टी के बाद दोस्तों के साथ होटल में खाना खाने गया था। मामला अजमेर में हाईवे स्थित एक होटल का बताया जा रहा है। आरोप है कि होटलकर्मियों के साथ मारपीट के दौरान दोनों अधिकारी नशे में थे। डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर एडीजी (विजिलेंस) बीजू जॉर्ज जोसफ को मामले की जांच दी गई है।#One IAS and one IPS suspended for fighting with hotel workers in Ajmer

https://rajasthandeep.com/?p=4915… तो क्या पुलिस ने शराब तस्करों से कर रखी है साठगांठ!- शायद लगातार हो रही किरकिरी से बचने के लिए कार्रवाई कर पुलिस ने अपनी पीठ थपाथपा ली-पुराना है पुलिस व तस्करों का गठजोड़… जानिए विस्तृत समाचार…

एएसआई व दो कांस्टेबल लाइन हाजिर
मामले में शामिल बताए जा रहे अजमेर में गेगल थाने के एक एएसआई व दो कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया। अजमेर एसपी चूनाराम जाट ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं। इसमें गेगल थाने का एएसआई रूपाराम, कांस्टेबल गौतम व मुकेश यादव शामिल है। आदेशों में विभागीय जांच प्रस्तावित होने का कारण बताया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=4918 … लाखों की आधुनिकता का काटा फीता और चूहे कुतर गए शीतलता- जिला परिषद में लोकार्पण से पहले ही बंद हो गए एसी…  जानिए विस्तृत समाचार…

वीडियो सामने आने पर सस्पेंड
बताया जा रहा है कि मामला 11 जून की रात दो बजे का था। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद सरकार ने दोनों अफसरों को निलम्बित कर दिया। इनमें आईएएस (IAS) गिरधर अजमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी के आयुक्त थे, इनके भी इस मामले में शामिल होने की चर्चा थी। इसके बाद सरकार ने इन दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=4896 … जयपुर से धर दबोचा कुख्यात इनामी बदमाश- नवनियुक्त एसपी पहली ही बड़ी कार्रवाई ने जगाई उम्मीद कि अब पुलिस का इकबाल बुलंद होगा… जानिए विस्तृत समाचार… 

रात दो बजे खाना खाने गए
वहीं, आईपीएस (IPS) सुशील बिश्नोई को राज्य सरकार ने गत दिनों प्रदेश में नवगठित गंगापुर जिले (gangapur district) का ओएसडी (OSD) लगाया था। इससे पहले वे एडिशनल एसपी (सिटी) अजमेर के पद पर तैनात थे। रविवार को शहर के एक रेस्टोरेंट में उन्हें विदाई पार्टी दी गई। पार्टी खत्म होने के बाद 11 जून को रात 2 बजे कुछ दोस्तों के साथ वह होटल में खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान होटलकर्मियों से मारपीट की।

https://rajasthandeep.com/?p=4881 … पुलिस-प्रशासन में बड़ा फेरबदल, कई जिलों में बदले एसपी- विवादित पदोन्नति मामले में एपीओ आईएएस को मिली पोस्टिंग … जानिए किस जिले में बदले एसपी- विस्तृत समाचार… 

कर्मचारियों से मारपीट व गाली-गलौज
होटल मालिक महेंद्रसिंह ने आरोप लगाया कि सुशील बिश्नोई अपने 4-5 साथियों के साथ निजी वाहन में होटल आए थे। होटल के बाहर बनियान में बैठे एक कर्मचारी से पूछा यहां कैसे बैठे हो। उसने बताया होटल का स्टाफ हूं, सोने जा रहा हूं। इसके बाद आईपीएस ने उसे थप्पड़ मार दिया। होटल के अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट व गाली गलौज किया। घटना की जानकारी मिलने पर होटल मालिक ने गेगल थाने में सूचना दी।

https://rajasthandeep.com/?p=4918 … लाखों की आधुनिकता का काटा फीता और चूहे कुतर गए शीतलता- जिला परिषद में लोकार्पण से पहले ही बंद हो गए एसी…  जानिए विस्तृत समाचार… 

अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
उधर, रात करीब ढाई बजे आईपीएस सुशीलकुमार, गेगल थाने से एएसआई रूपाराम समेत अन्य पुलिसकर्मी वापस आए तथा होटल के रेस्ट रूम में जाकर स्टाफ के साथ मारपीट की। इसके बाद आईपीएस अपने दोस्तों के साथ पुलिस जीप में रवाना हो गए। इसकी शिकायत रात 3 बजे फिर गेगल पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
https://rajasthandeep.com/?p=4892 … वन टू वन में मुख्यमंत्री का माइक बंद, कलक्टर के सामने फेंका- महिलाओं से संवाद के दौरान दो बार नाराज हुए मुख्यमंत्री … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button