healthrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

  • गांव में मचा हड़कम्प, अलर्ट मोड में आया स्वास्थ्य महकमा
  • जिला कलक्टर भी पहुंचे अस्पताल, दिए निर्देश
    सिरोही. सरूपगंज क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात बीमारी तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। अज्ञात बीमारी की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कम्प मच गया। वहीं, स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड में आ गया है।

जानकारी के अनुसार सरूपगंज क्षेत्र के फूलाबाई खेड़ा गांव में अज्ञात बीमारी का प्रकोप बताया जा रहा है। यहां एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। एक साथ बच्चों की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सर्वे में जुट गई है। उधर, मामले की जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल सरूपगंज अस्पताल पहुंचे तथा पीडि़त परिवार के लोगों से बातचीत की। साथ ही अधिकारियों को समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

https://rajasthandeep.com/?p=3104 कहीं अंधड़ तो कहीं बूंदाबांदी, ओलावृष्टि भी- चली धूल भरी तेज हवा, गर्मी से मिली हल्की राहत, मौसम विभाग का संकेत, और गिर सकता है पारा… VIDEOजानिए विस्तृत समाचार…

एक परिवार के तीन बच्चे आए चपेट में
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समाराम जणवा का पुत्र व पुत्री एवं भांजा बीमारी की चपेट में आए। इससे इनकी मौत हो गई। बीमारी से राजेश जणवा (12) व संतोष जणवा (15) एवं भारजा निवासी भांजे विपुल पुत्र शंकरलाल की मौत होना बताया गया है। पुत्र व पुत्री को परिजन बीमारी की हालत में गुजरात ले गए थे, जहां दम टूट गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3098 पुलिस थाने में मिटेगी फरियादियों की घबराहट- थानों में पीडि़तों के सहयोगी रहेंगे स्वागत कक्ष, ताकि थानों में अच्छा वातावरण हो … जानिए विस्तृत समाचार…

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
उधर, सूचना मिलते ही सीएमएचओ डॉ. राजेशकुमार, एसडीएम हसमुखकुमार, बीसीएमओ डॉ.एसपी शर्मा, बीडीओ हनुवीरसिंह विश्नोई, नायब तहसीलदार दलपतसिंह राठौड़, नारायणलाल देवासी, डॉ. रामलाल समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से जानकारी ली। साथ ही बीमारी को लेकर एहतियात बरते जाने की हिदायत दी। वहीं, कांग्रेस के नींबाराम गरासिया, इंदरसिंह देवड़ा, कन्हैयालाल अग्रवाल आदि भी गांव पहुंचे।#sirohi/sarupganj. Three children of the same family died due to unknown disease

https://rajasthandeep.com/?p=3085 डेयरी बूथ संचालक मांगी रिश्वत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ट्रेप- सैम्पल नहीं लेने की एवज में मांगी मासिक बंधी, दफ्तर में कर्मचारी के जरिए रिश्वत लेते गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

सर्वे के लिए भेजी चिकित्सकीय टीम…
गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की अज्ञात बीमारी से मौत की जानकारी मिली है। इसके बाद गांव में सर्वे करवाया जा रहा है। चिकित्सकों की टीम भी मौके पर भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा कि आखिर मौत के कारण क्या रहे।

  • डॉ. राजेशकुमार, सीएमएचओ, सिरोही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button