- गांव में मचा हड़कम्प, अलर्ट मोड में आया स्वास्थ्य महकमा
- जिला कलक्टर भी पहुंचे अस्पताल, दिए निर्देश
सिरोही. सरूपगंज क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात बीमारी तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। अज्ञात बीमारी की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कम्प मच गया। वहीं, स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड में आ गया है।
जानकारी के अनुसार सरूपगंज क्षेत्र के फूलाबाई खेड़ा गांव में अज्ञात बीमारी का प्रकोप बताया जा रहा है। यहां एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। एक साथ बच्चों की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सर्वे में जुट गई है। उधर, मामले की जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल सरूपगंज अस्पताल पहुंचे तथा पीडि़त परिवार के लोगों से बातचीत की। साथ ही अधिकारियों को समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
एक परिवार के तीन बच्चे आए चपेट में
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समाराम जणवा का पुत्र व पुत्री एवं भांजा बीमारी की चपेट में आए। इससे इनकी मौत हो गई। बीमारी से राजेश जणवा (12) व संतोष जणवा (15) एवं भारजा निवासी भांजे विपुल पुत्र शंकरलाल की मौत होना बताया गया है। पुत्र व पुत्री को परिजन बीमारी की हालत में गुजरात ले गए थे, जहां दम टूट गया।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
उधर, सूचना मिलते ही सीएमएचओ डॉ. राजेशकुमार, एसडीएम हसमुखकुमार, बीसीएमओ डॉ.एसपी शर्मा, बीडीओ हनुवीरसिंह विश्नोई, नायब तहसीलदार दलपतसिंह राठौड़, नारायणलाल देवासी, डॉ. रामलाल समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से जानकारी ली। साथ ही बीमारी को लेकर एहतियात बरते जाने की हिदायत दी। वहीं, कांग्रेस के नींबाराम गरासिया, इंदरसिंह देवड़ा, कन्हैयालाल अग्रवाल आदि भी गांव पहुंचे।#sirohi/sarupganj. Three children of the same family died due to unknown disease
सर्वे के लिए भेजी चिकित्सकीय टीम…
गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की अज्ञात बीमारी से मौत की जानकारी मिली है। इसके बाद गांव में सर्वे करवाया जा रहा है। चिकित्सकों की टीम भी मौके पर भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा कि आखिर मौत के कारण क्या रहे।
- डॉ. राजेशकुमार, सीएमएचओ, सिरोही