
- अब सुचारू रूप से चल सकेगा मेडिकल कॉलेज
सिरोही. राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन अब सुचारू रूप से हो सकेगा। इसके लिए राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (राजमेस) ने अतिरिक्त प्रधानाचार्य को ही प्रिंसीपल का कार्यभार सौंपा है। रिक्त चल रहे प्रिंसीपल पद के कारण छात्रों को भारी समस्या हो रही थी। राजमेस निदेशक नरेश गोयल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
आदेश के तहत अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ.मलकेश मीणा को अग्रिम आदेश तक राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। गत दिनों प्रिंसीपल डॉ. श्रवणकुमार मीणा के रिश्वत मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार हो जाने के बाद से ही यह पद रिक्त चल रहा था। ऐसे में कॉलेज के अभ्यर्थियों एवं शैक्षणिक कार्यों के संचालन में समस्या आ रही थी। उधर, प्रिंसीपल नियुक्ति के सम्बंध में पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने भी राजमेस निदेशक से बात की थी।
छात्र उठा रहे थे समस्या
प्रिंसीपल नहीं होने से राजकीय मेडिकल कॉलेज में कैंटीन संचालन बंद हो गया था। इससे छात्रों को बाहर से पार्सल मंगवाने पड़ रहे थे। साथ ही अन्य कई समस्याओं का भी समाधान नहीं हो पा रहा था। वहीं, इंटर्न कर रहे छात्रों को सर्टिफिकेट एवं स्टाइपेंंड भुगतान आदि भी अटके रहे।



