sirohiPWD RAJASTHANrajasthanराजस्थानसिरोही

अधिकारियों की अनदेखी का शिकार हड़मतिया-होलागरा मार्ग

  • हादसों की डगर पर राज्यमार्ग से सटा रास्ता
  • आए दिन चोटिल हो रहे लोग पर जिम्मेदार मौन

सिरोही. अनादरा (anadra reodar) से सटा हड़मतिया गांव अधिकारियों की अनदेखी का शिकार होा रहा है। होलागरा (holagra) से हड़मतिया (harmatiya) जाने वाला रास्ता कई महीनों से हादसों की डगर पर है। इस मार्ग पर आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। दो-तीन लोग तो गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, लेकिन रास्ते की मरम्मत का नवीनीकरण पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। राज्यमार्ग से सटा रास्ता होने के बावजूद इन गांवों के लोग लम्बे अर्से से बदहाली झेल रहे हैं।#Sirohi (anadra). Hadmatiya-Holagra road, victim of negligence by officials

https://shorturl.at/kRMYL … ठेकेदार काट रहा चांदी और जनता को नुकसान- सीवरेज कनेक्शन के लिए घरों से ले रहे बिजली- शिकायतों के बाद अधिकारियों ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर … जानिए विस्तृत समाचार…

कार्य कब शुरू होगा कहना मुश्किल है
इस सम्बंध में जनप्रतिनिधि बताते हैं कि यह मार्ग सार्वजनिक निर्माण विभाग (pwd sirohi) के अधीन है। इसकी मरम्मत या नवीनीकरण का कार्य विभाग ही करवा सकता है। बताया जा रहा है कि निर्माण विभाग ने इस मार्ग के नवीनीकरण का प्रस्ताव ले रखा है, लेकिन कार्य कब शुरू होगा कहना मुश्किल है।

https://shorturl.at/1dwlF … सिरोही, जालोर व बाड़मेर में पशुपालकों की बड़ी आबादी- शिक्षा की ठोस व्यवस्थाएं हो तो पलायन को मजबूर नहीं होंगे निष्क्रमणीय पशुपालकों के बच्चे नाकाफी है एक आवासीय विद्यालय … जानिए विस्तृत समाचार…

दुखदायी बना हुआ है उबड़-खाबड़ मार्ग
ग्रामीणों ने बताया कि महज कुछ किमी का रास्ता है, लेकिन क्षतिग्रस्त हो जाने से दुखदायी बना हुआ है। उबड़-खाबड़ मार्ग पर चलना हादसे को दावत देने के बराबर है। रास्ते पर बिखरी कंक्रीट व पत्थरों से बाइक व स्कूटर सवार अक्सर फिसल रहे हैं। इस मार्ग से अनजान बाहर से आने वाले लोग अमूमन हादसे का शिकार होते ही है।

https://shorturl.at/0KJEc … आखिर क्यों नहीं सुधर रहे जिला अस्पताल के हालात- पहले एडीएम को भेजा, अब जिला कलक्टर को खुद आना पड़ा-पेयजल के लिए कैम्पर रखने के निर्देश … जानिए विस्तृत समाचार…

कहीं गड्ढे तो कहीं निकले नुकीले पत्थर
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले बना मार्ग अब पूरी तरह टूट चुका है। कुछ जगहों से पूरी सडक़ ही गायब है। गड्ढों के कारण इस मार्ग पर चलना दुश्वार हो रहा है। नुकीले पत्थर निकल आने से वाहनों को भी नुकसान हो रहा है। बारिश के दिनों में स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती है। तब वाहन तो खराब होते ही है लोगों को भी भारी समस्या रहती है।
https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़  … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/ikFO5 … यह डॉक्टरों की लेट लतीफी या ड्यूटी के प्रति बेपरवाही – पौने नौ बजे तक भी चैम्बर खाली- खुद पीएमओ भी लेट लतीफ और कह रहे टाइम दिखवाते हैं … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button