- जिला परिषद की बैठक में उठे मुद्दे, नियमित मॉनिटरिंग के दिए निर्देश
सिरोही. जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख अर्जुनराम की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में जिला प्रमुख ने कहा कि अधिकारी गंभीरता से कार्य करते हुए पात्र लोगों को योजनाएं से लाभान्वित करें। अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को परस्पर समन्वय से कार्य करते हुए जिले को विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने एवं कार्यों को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करवाने की बात कही। कहा कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाएं। लंबित चल रहे विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचन्द अग्रवाल व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र जोशी ने विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रगति प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया।
समय पर नहीं हो रहा निराकरण
बैठक के दौरान सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं बताई तथा समाधान की मांग रखी। इस दौरान शिक्षा, बिजली, पानी, चिकित्सा, सडक़ आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने बात रखी कि जनता की समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं हो रहा है। इस पर जिला प्रमुख ने अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रधान हंसमुखकुमार, जिला परिषद सदस्य पदमादेवी, दलिपसिंह मांडानी, मधुदेवी, रामलाल, मगन कोली, अर्जुनराम, सुकी देवी, कन्हैयालाल, जोसना, रतन कंवर, दिलीप जैन, किरणकुमार, रतनाराम समेत अन्य मौजूद रहे।



