
- देर रात तक कमरे में अध्ययनरत था छात्र, सुबह शव मिला
- कॉलेज की छठी मंजिल पर मिला छात्र का सामान
सिरोही. शहर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार सुबह छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। छात्र द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत था एवं देर रात तक पढ़ाई किए जाने की बात भी सामने आ रही है। कॉलेज की छठी मजिल पर उसका मोबाइल, चप्पल आदि पड़ा मिला। अब यह हादसा है हत्या है या फिर आत्महत्या इसकी जानकारी पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। फिलवक्त पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
अभी चल रही है द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं
जानकारी के अनुसार पाली जिले में बाली थानांतर्गत पनेतरा गांव निवासी राहुलकुमार गरासिया यहां मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत था। इन दिनों परीक्षाएं भी चल रही है। लिहाजा परीक्षा का तनाव था या और कुछ मामला था, इसे लेकर भी जांच की जा रही है।
सुबह भूमि पर गिरा देख अस्पताल पहुंचाया
छात्र राहुल सुबह कॉलेज में पड़ा मिला। उसे भूमि पर गिरा देख तत्काल ही जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान छात्र के परिजन भी बाली से सिरोही जिला अस्पताल पहुंचे।
पढऩे में होनहार था मृतक छात्र
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि राहुल पढऩे में होनहार था एवं देर रात तक पढ़ाई कर रहा था। कॉलेज प्राचार्य का कहना है कि उन्होंने अपना जनमदिन कॉलेज छात्रों के साथ मनाया था। इसमें राहुल भी शामिल हुआ था। आखिर उसके आत्महत्या करने की वजह क्या थी यह समझ से बाहर है।
https://tinyurl.com/95jpvvax … वासा में कौडिय़ों के दाम बांट दी करोड़ों की भूमि- अवैधानिक पाए 74 पट्टों को खारिज करने की अनुशंसा- सरपंच व वीडीओ समेत अन्यों पर कार्रवाई के लिए सीईओ ने भेजा पत्र … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/mtfbamnd … अवैध खनन में भाजपा पदाधिकारी पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना आरोपित- सदस्यता अभियान के जिला संयोजक का दायित्व संभाल रहे है पट्टाधारक… जानिए विस्तृत समाचार…