राजस्थानcrime newsjalorerajasthanजालोर

अनाज के बीच छुपाए प्रतिबंधित ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन जब्त

  • औषधि विभाग की छापामार कार्रवाई में बड़ी खेप जब्त
    जालोर. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सांचौर (SANCHORE) में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन (oxytocin injection) जब्त किए हैं। ये इंजेक्शन पशुओं का ज्यादा दूध निकालने में अवैध रूप से उपयोग किए जाते हैं। औषधि विभाग ने कार्रवाई मसाला व अनाज बेचने वाले संस्थान में की। यहां मसाला व अनाज के बोरों की आड़ में इंजेक्शन की खेप छुपाकर रखी हुई थी।

https://rajasthandeep.com/?p=3422 … पहाड़ी रास्ते पर पर्यटकों से भरी बस पलटी, 20 घायल- दर्शन को जा रहे थे श्रद्धालु, हादसे के बाद मची चीख-पुकार, यहां पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

करीब पचास हजार के इंजेक्शन जब्त
जानकारी के अनुसार सांचौर में हाड़ेचा रोड स्थित गुजरात सेल्स कॉर्पोरेशन में औषधि विभाग ने छापा मारा। यहां से प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन के 800 इंजेक्शन जब्त किए। इनकी अनुमानित कीमत पचास हजार रुपए आंकी जा रही है। दुकानदार के विरुद्ध औषधि अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3419 … स्पा की आड़ में अनैतिक कारोबार, चार युवतियां गिरफ्तार- पुलिस हैडक्वार्टर के नजदीक चल रहा था देह व्यापार, शिकायत मिलने पर बोगस ग्राहक भेज छापा मारा… जानिए विस्तृत समाचार… 

रेड करते हुए चलाया सर्च अभियान
टीम को इस संस्थान में प्रतिबंधित इंजेक्शन छुपाए होने की जानकारी मिली थी। इस पर टीम ने यहां छापा मारा। इस दौरान संस्थान में रखे अनाज व मसालों के बोरों के बीच सर्च किया। यहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन ऑक्सीटोसीन बरामद किए गए। औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश सुथार व सायरा बानो ने संयुक्त रूप से छापा मारा।

https://rajasthandeep.com/?p=3429 … भ्रामक विज्ञापनों पर रोक, उल्लंघन पर 50 लाख का जुर्माना- उपभोक्ता मामले विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश, एक से तीन वर्ष के लिए रूक सकता है प्रचार भी… जानिए विस्तृत समाचार…

संस्थान मालिक पर पुलिस में मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि अनाज और मसालों के बोरों के बीच कुल चार कर्टन मिले। इनमें सौ एमएल से लेकर डेढ़ सौ व दो सौ एमएल की कुल 800 बोतलें मिली। औषधि सैंपल के लिए मौके पर ही नमूने लिए गए। इसके बाद इंजेक्शन जब्त कर संस्थान मालिक रियाज हुसैन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।#jalore/sanchore.banned oxytocin injection hidden among grains, Confiscated

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button