हाईवे पर पलटा लग्जरी वाहन, दो की मौत

- हादसा इतना भीषण कि कार की छत उखड़ गई, हादसे में अन्य दो गंभीर घायल
बाड़मेर. सेड़वा थाना क्षेत्र में समो की ढाणी भारत माला रोड पर लग्जरी वाहन पलटने से दो जनों की मौत हो गई। अन्य दो गंभीर रूप से घायल हुए। हादसा इतना भीषण था कि वाान की छत तक उखड़कर बिखर गई। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह वाहन बेकाबू होकर पलटा।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात वाहन में सवार चार जने भारत माला रोड पर सारला गांव से बिसारणियां व धनाऊ जा रहे थे। सम्मो की ढाणी गांव में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वाहन बेकाबू होकर पलट गया। सूचना मिलने पर पहुंची एम्बुलेंस 108 से चारों को सेड़वा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। एक गंभीर घायल को बाड़मेर रैफर किया।
हादसे में इनकी मौत व घायल
सेड़वा थानाधिकारी जेठाराम जयपाल ने बताया कि हादसे में बिसारणिया निवासी सुरेशकुमार पुत्र गोसाईराम व धनाऊ निवासी लुंभाराम पुत्र लिछमणाराम की मौत हो गई। वहीं, डालूराम पुत्र दुर्गाराम व बाबूराम पुत्र बांकाराम घायल हो गए। बाबूराम को गंभीर हालत में रैफर किया गया है।
झाड़-फूंक कर लौट रहे थे
बताया जा रहा है कि लुंभाराम भोपा होने से झाड़-फूंक का काम करता था। सारला गांव में झाड़-फूंक कर रात को धनाऊ व बिसारणिया गांव लौट रहे थे। इस दौरान भारत माला रोड पर हादसा हो गया।#Barmer. Two people died after a luxury vehicle overturned on Samo ki Dhani in Sedwa police station area