अन्यत्र जा रही थी ठेके की शराब, आबकारी ने किया रफा-दफा!
- पुलिस के जरिए आबकारी तक पहुंचे मामले में औपचारिक कार्रवाई
- रूट वॉयलेंस प्रकरण में जुर्माना अदा कर अपना माल ले गया ठेकेदार
- हकीकतन यह रूट वॉयलेंस का ही प्रकरण या गुजरात जा रही थी शराब
सिरोही. सरकारी गोदाम से निकली शराब की खेप सरूपगंज पुलिस ने पकड़ कर तस्करों के नए हथकंडे का खुलासा किया, लेकिन क्या आप जानते है इस तरह के मामले पहले भी पुलिस के हाथ लग चुके हैं। पुलिस ने इन मामलों को हल्का-फुल्का मानते हुए आबकारी (RAJEXCISE_SIROHI_NEWS) के हाथ सौंप दिया और आबकारी ने अपने गोदाम से निकली इस शराब के मामले में औपचारिक कार्रवाई की। केवल जुर्माना वसूली के बाद रफा-दफा हुआ यह मामला अनादरा (anadra) थाना क्षेत्र का है। गोदाम से निकली शराब ठेकों पर पहुंचने के बजाय अन्य जगह जा रही थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई में धर ली गई। हालांकि आबकारी ने इसे केवल रूट वॉयलेंस का मामला बताते हुए रफा-दफा करवा दिया, लेकिन मामले की गहनता से जांच की जाए तो कई परतें खुल कर सामने आ सकती है।
पूछताछ में बताया भूलवश आगे आया
गत जुलाई-अगस्त माह में अनादरा क्षेत्र में पुलिस ने टोल नाके के समीप शराब भरा ट्रक पकड़ा था। इसमें करीब छह सौ कर्टन माल था, जो ठेकों पर उतारा जाना था। लेकिन, वाहन चालक इस माल को लेकर आगे तक आ गया और उन ठेकों को वह पीछे छोड़ आया था, जहां माल उतारना था। पुलिस पूछताछ में बताया कि भूलवश वह आगे आ गया। उसके पास अन्य ठेकों का माल भी है, जिसे खाली करने के बाद वह वापस उन ठेकों तक जाएगा जिनका माल उसके ट्रक में है।
केवल रूट वॉयलेंस ही माना
सरकारी ठेकों का माल होने से पुलिस ने इस प्रकरण में आबकारी विभाग को सूचना दी। इस पर रेवदर आबकारी निरीक्षक (reodar excise inspector) मौके पहुंचे तथा इस मामले की जांच की। माल को सरकारी गोदाम से निकलना एवं ठेकों तक पहुंचाया जाना बताया। जानकारी में आया कि ट्रक में भरा माल ठेके तक पहुंचाना था, लेकिन चालक इसे आगे तक लेकर आ गया। आबकारी ने इस माल को जब्त कर अपने कब्जे में लिया। आबकारी ने इसे रूट वॉयलेंस का प्रकरण मानते हुए कागजी प्रक्रिया शुरू की। इसके बाद ठेकेदार जुर्माना अदा कर अपना माल वापस ले गया।
आखिर पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की
शराब भरा ट्रक पुलिस की पकड़ में आने के बाद मौके पर ही प्रारंभिक पूछताछ हुई। इसमें यही सामने आया कि ट्रक चालक भूलवश आगे आ गया था और अन्य ठेकों पर माल उतारने के बाद वापस लौटेगा। ऐसे में यह प्रकरण आबकारी के सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन सवाल तो यह भी है कि पुलिस ने इस मामले को आबकारी के सुपुर्द क्यों किया। पुलिस इस तरह के मामले पहले भी पकड़ती रही है, जिसमें पूरी कार्रवाई पुलिस विभाग ही करता है।
जांच हो तो खुल सकती है परत
अनादरा थाना क्षेत्र में पुलिस के हाथ लगे शराब परिवहन के इस मामले को आबकारी ने केवल रूट वॉयलेंस का प्रकरण ही माना। ऐसे में ट्रक से निकला माल आबकारी विभाग ने अपने कार्यालय में ही रखवाया तथा जुर्माना वसूल कर ठेकेदार को वापस सौंप दिया। पुलिस के जरिए आबकारी के सुपुर्द हुआ यह मामला हकीकतन रूट वॉयलेंस का ही प्रकरण था या शराब की खेप गुजरात जा रही थी यह जांच का विषय है। वैसे आबकारी महकमा इस प्रकरण को जुर्माना वसूली के बाद दाखिले दफ्तर कर चुका है।#Contract liquor was going elsewhere, Excise did it formal action in sirohi