राजस्थानACBcrime newsrajasthanजयपुर

अफसरों की लग्जरी लाइफ: लाखों के विदेशी कुत्ते व परिंदें

  • घर में मिली सोने की घडिय़ां और लाखों की नकदी
  • लग्जरी होम थिएटर से लेकर महंगी कार व बाइक भी

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के सर्च ऑपरेशन में दो अफसरों की लग्जरी लाइफ का खुलासा हुआ है। आय से अधिक संपति की मामले में जांच के लिए ऑपरेशन चलाया गया। इसके तहत इन दो अफसरों के घर में लाखों की कीमत के विदेशी कुत्ते व परिंदें मिले हैं। महंगी कार व काइक भी मिली है। साथ ही सोने की घडिय़ां, लाखों की नकदी आदि भी बरामद की गई। कई दस्तावेज भी एसीबी टीम के हाथ लगे हैं, जिसमें करोड़ों की बेनामी संपति का खुलासा हुआ है। एक अफसर की लग्जरी लाइफ का अंदाज तो इसी से लगा सकते है कि उसके घर में ही मूवी देखने के लिए मिनी थिएटर बना मिला।#Jaipur- In the search operation of Anti-Corruption Bureau (ACB) the luxury life of two officers was revealed.

https://rajasthandeep.com/?p=4245 … हाईवे पर साइड लेने के चक्कर में बेकाबू बस गड्ढे में पलटी, मची चीख-पुकार- पूणे से जोधपुर जा रही निजी यात्री बस में कई लोग घायल … जानिए विस्तृत समाचार…

नौ से दस लाख के कुत्ते व तोता
सर्च आपॅरेशन में मिले कुत्तों की कीमत चार-चार लाख रुपए बताई जा रही है। विदेशी प्रजाति के इन कुत्तों का एक जोड़ा इस घर में मिला। बताया जा रहा है कि यह चीनी प्रजाति के कुत्ते हैं। वहीं, अफ्रीकन प्रजाति का एक ग्रे तोता भी मिला, जिसकी कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=4196 … बीस दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों हुआ था इस सड़क का लोकार्पण- अब बिछ रही पैबंद की परत… जानिए विस्तृत समाचार…

एक किलो सोना व दो किलो चांदी मिले
जानकारी के अनुसार एसीबी टीम ने मंगलवार को प्रदेश में 6 से ज्यादा जगह सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें डिपार्टमेंट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी (DOIT) की सूचना सहायक प्रतिभा कमल और डिस्कॉम के (AAO) दीपक गुप्ता शामिल है। प्रतिभा कमल के घर से सर्च के दौरान 22 लाख रुपए, एक किलो सोना, 2 किलो चांदी, बीएमडब्ल्यू सहित 6 कारें मिली हैं। वहीं, दीपक गुप्ता के घर से सोने की घडिय़ां, गहने, होम थिएटर, कुत्ते, तोता व नकदी मिले हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=4193 … कागजों में चला पांच किमी दायरे का सूखा दिवस- उप चुनाव की आचार संहिता में जमकर शराब बिक्री- रामपुरा का दायरा शहर तक और खुले मिले ठेके … जानिए विस्तृत समाचार…

इसलिए चलाया गया सर्च ऑपरेशन
बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग के मामलों को लेकर एसीबी ने सर्च ऑपरेशन किया है। दीपक गुप्ता के जयपुर ठिकानों से भी 14 लाख रुपए नकद मिले हैं। दीपक के घर से एक किलो सोना, 36 किलो चांदी, थ्रीस्टार होटल के पार्टनरशिप के कागजात भी मिले हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=4240 … सड़क बनाने में ढिलाई और आधे-अधूरे पैबंदों से चला रहे काम-  जब वर्क ऑर्डर जारी हो गया तो पैबंद क्यों लग रहे और कार्य शुरू हुआ तो  फिर रूका क्यों … जानिए विस्तृत समाचार…

करीब सत्रह प्लॉट के कागजात मिले
लग्जरी लाइफ का अंदाज इसी से लगा सकते हैं कि दीपक गुपता के घर में होम थिएटर व बेशकीमती झूमर लगे हुए हैं। वहीं, घर में 13 एसी लगे मिले। मिनी जिम, होम अपलाइंसेंस, सेंसर वाले पंखे, लाइट, दरवाजे आदि लगे मिले। लाइट वाला फव्वारा, महंगे कारपेट और प्रॉपटी के कई दस्तावेज मिले हैं। जयपुर में ही सत्रह के करीब प्लॉट्स के कागजात बताए जा रहे हैं। बैंक खातों में लाखों की नकदी मिली है। वहीं, कल इनके लॉकर खुलवाए जाएंगे।

https://rajasthandeep.com/?p=4168 … खरी-खरी- नेताजी धरातल पर नहीं कागजी कार्यों में डटे हैं- बस आए और बंद कमरे में बैठ प्रतिक्रिया देकर लौट गए… जानिए विस्तृत समाचार… 

मृतक आश्रित में लगा था, अब वारे-न्यारे
दीपक गुप्ता साल 1995 अपने पिता की मृत्यु होने पर एलडीसी के पद पर बिजली विभाग में लगा था। विभागीय परीक्षा देने पर दीपक 2005 में जूनियर अकाउंटेंट बना। इसके बाद विभागीय प्रमोशन लेने पर दीपक (AAO) बना। दीपक के लग्जरी मकान का आकलन एसीबी कल पीडब्ल्यूडी से कराएगी।

https://rajasthandeep.com/?p=4190  … सार्वजनिक समारोह में सामने आई संयम की बातें: डेढ़ माह में दो वक्तव्य, सूबे की सियासत में  बदले सुर … जानिए विस्तृत समाचार…

घर में मिली बीएमडब्ल्यू कार व बाइक
एसीबी को प्रतिभा कमल के गांधी नगर स्थित आवास पर सर्च अभियान में कई चीजें मिली है। प्रतिभा अभी निलंबित है। एसीबी अधिकारी बताते हैं कि ऑपरेशन के दौरान प्रतिभा कमल के आवास से 22.90 लाख नकदी, 1.3 किलो सोने के गहने, 2.88 किलो चांदी के गहने, एक बीएमडब्ल्यू कार व बाइक, अन्य महंगी कारें, आमेर रोड पर छह दुकानें, 13 प्लॅाट, मॉल में दुकान, लालकोठी स्थित टावर में एक ऑफिस, अजमेर रोड पर एक फ्लैट, बजाज नगर विस्तार में एक प्लॉट के दस्तावेज मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button