rajasthansirohiधर्म-अध्यात्मराजस्थानसिरोही

अब पक्षियों को मिलेगा घर, बनेगा स्थायी आशियाना

  • घोसला हाउस का भूमि पूजन, पक्षी घर में रहेंगे परिंदें

सिरोही. अभी तक पक्षी खुली जगह देखकर अपना आशियाना बनाते रहे हैं, लेकिन अब इनके लिए भी स्थायी घोसला बनेगा। एक तरह से यह पक्षी घर रहेगा। आमतौर पर घरों में सफाई के दौरान लोग घोसला भी हटा देते हैं, लेकिन इस घर में बने घोसलें पक्षियों के लिए स्थायी आशियाना बन सकेंगे। शिवगंज तहसील के कैलाशनगर में इसी तरह की अनुकरणीय पहल की गई है।

https://rajasthandeep.com/?p=2661 लोको पायलट का कचौरी प्रेम, रोज रूकता है ट्रेन का इंजन- अक्सर गेटमैन ही पायलट को देकर आता है कचौरी, कचौरी के लिए इंजन रूकने का मामला खुला तो 5 सस्पेंड…

कैलाशनगर जीवदया सेवा समिति के तत्वावधान में पक्षी घर बनाया जा रहा है। भामाशाहों के सहयोग से बन रहे इस पक्षी घर में दर्जनों घोसलें होंगे। पक्षी घर के लिए भूमि पूजन किया गया है। ढाल-ढमाकों के बीच भामाशाह परिवार के दिलीपकुमार जैन व प्रवीणकुमार जैन का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में संत-महात्माओं का सान्निध्य रहा। वहीं, विधि-विधान के कार्य शास्त्री रामगोपाल शर्मा की देखरेख में हुए। इस दौरान कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=2655 व्यापारी को पकड़ ले गई पुलिस, जबरन वसूले दो लाख- पुलिस पर ज्वेलरी हड़पने का भी आरोप, मामला खुला तो पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई, थानाधिकारी व दो सिपाहियों को किया गिरफ्तार… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

इन्होंने लिया पूजन का लाभ
आयोजन के पदाधिकारियों ने बताया कि यहां जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। घोसला हाउस के लिए भूमि पूजन का लाभ दिलीपकुमार, अशोकुमार, प्रवीणकुमार, विक्रमकुमार बिबलेशा परमार जैन परिवार ने लिया। भामाशाह परिवार ने बताया कि माता सुखीबाई अम्बालाल जैन व भाई सुरेशकुमार जैन की स्मृति में पूजन का लाभ लिया गया है। उन्होंने पूजन का लाभ मिलने पर आभार जताया।

https://rajasthandeep.com/?p=2664 अस्पताल में व्यवस्थाओं की पड़ताल, कमियों में सुधार लाने की नसीहत- कायाकल्प योजना को लेकर टीम ने लिया जायजा, जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के निर्देश… जानिए विस्तृत समाचार…

कार्यकर्ताओं ने दिया व्यवस्थाओं में सहयोग
कैलाशनगर जीव दया सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल उदेश, उपाध्यक्ष भरतभाई गलबाजी रावल, सचिव भंवरलाल रायगुर, कोषाध्यक्ष फूलाराम राजगुरु, मंत्री मूलाराम लोहार, महामंत्री रमेश माली, नारायणलाल लाकातर, भंवरभाई उदेश, रमेशभाई राजगुरु समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। इस दौरान कई लोग उपस्थित रहे।#sirohi. The bird house is being built under the aegis of Kailashnagar Jeevdaya Seva Samiti.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button