rajasthansirohiराजस्थानसिरोही

अवकाश के दिन बनाई और पांच दिन तक दबी रही वीडीओ की तबादला सूची

  • अंतिम दिन भी देर रात को जारी, बीडीओ जताते रहे अनभिज्ञता
  • ग्राम विकास अधिकारी तबादला सूची में गड़बड़ी का अंदेशा

सिरोही. ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी की तबादला सूची पांच दिन पहले ही तैयार हो गई थी, लेकिन तबादलों पर रोक लगने के दिन इसे जारी किया गया। कहने को यह सामान्य प्रक्रिया मान सकते है, लेकिन सूची में गड़बड़ी से भी इनकार नहीं कर सकते। इसलिए कि पांच दिन पहले जारी तबादला सूची को लेकर कल देर रात तक भी विकास अधिकारी अनभिज्ञता जता रहे थे। उनका तो यह तक कहना रहा कि वे चार दिन से अवकाश पर है। उधर, ग्राम विकास अधिकारियों की तबादला सूची भी शनिवार को यानि राजकीय अवकाश के दिन जारी हुई है। इसके बाद भी पांच दिन तक इसे अंदर ही दबाए रखा गया। लिहाजा इस पूरे मामले में जांच की दरकार है।#Transfer list of Village Development Officers of Sirohi Panchayat Samiti released on holiday- kept confidential for five days

https://rajasthandeep.com/?p=5800 … यह कैसा प्रबंधन: इलाज में देरी से मरीज ने जान गंवाई, फिर भी लेट लतीफी- महज एक दिन पहले हुई घटना के बाद भी नहीं ले रहे सबक … जानिए विस्तृत समाचार…

सवाल यह भी कि क्या इमरजेंसी रही
तबादला सूची जारी करने वाले विकास अधिकारी खुद दो दिनों से अलग-अलग जगह तबादलों के कारण चक्करघिन्नी बने हुए हैं सो अलग। सवाल यह भी कि आखिर क्या इमरजेंसी रही कि अवकाश के दिन यह सूची बनानी पड़ी और इसे पांच दिन तक गोपनीय रखा गया।

https://rajasthandeep.com/?p=5741 … राजनीति में भूचाल: नौकरी के बहाने बुलाकर गैंगरेप का मामला, नगर परिषद सभापति व आयुक्त समेत साथियों पर आरोप, बीस से ज्यादा बताई जा रही पीडि़त महिलाएं … जानिए विस्तृत समाचार… 

अंतिम दिन जारी हुई 17 फरवरी की सूची
राज्य सरकार की ओर से तबादलों को लेकर पूर्व में 20 फरवरी एवं बाद में 22 फरवरी तक तिथि तय की गई थी। इसके तहत सिरोही पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारियों की तबादला सूची भी तैयार होनी थी, लेकिन 22 फरवरी की शाम तक भी किसी को यह सूची नहीं मिली। देर शाम एक सूची जारी की गई, जिस पर 17 फरवरी कर तिथि अंकित थी।

https://rajasthandeep.com/?p=5795 … जिला अस्पताल के हाल देख सन्न रह गई राज्यस्तरीय टीम -समय पर नहीं आ रहे कार्मिक, आधे से ज्यादा गैर हाजिर, कैसे मिलता होगा मरीजों को उपचार… जानिए विस्तृत समाचार…

आखिर पांच दिन से क्यों दबी रही सूची
इसमें सबसे बड़ा सवाल यह कि जब तबादला सूची 17 फरवरी को जारी हो चुकी थी तो इसे सम्बंधितों को भेजा क्यों नहीं। यहां तक कि सूची पर हस्ताक्षर करने वाले विकास अधिकारी खुद 22 फरवरी की शाम तक यह कहते रहे कि मैं चार दिन से अवकाश पर हूं, तबादला सूची नहीं बनी है। चाहे जो हो पर अवकाश के दिन और अंदरखाने बनी तबादला सूची संदेह पैदा करती है।

https://rajasthandeep.com/?p=5767 … आबकारी की बेपरवाही में चल रहा ठेकेदारों का काला कारोबार- अवैध रूप से गुजरात जा रही सरकारी ठेकों की शराब- छापरी में पुलिस ने पकड़ी शराब लदी पिकअप जीप … जानिए विस्तृत समाचार… 

सम्बंधितों को व्हाट्सएप नहीं किया होगा…
स्टेंडिंग कमेटी में लिए गए निर्णय के कारण 17 फरवरी को तबादले किए गए थे। मैं अवकाश पर हूं इसलिए आपसे जब बात की तब यह ध्यान में नहीं था। सम्बंधितों को व्हाट्सएप नहीं किया होगा इसलिए पता नहीं चला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button