crime newsrajasthanअलवरराजस्थान

अवैध खनन: ब्लास्टिंग में ढह गया पहाड़, दब गई मशीनरी

  • पत्थर लगने से दो जने गंभीर घायल, भागकर जान बचाई

अलवर. अवैघ खनन के लिए ब्लास्टिंग करते समय पहाड़ ढह गया। इससे वाहन पत्थरों के नीचे दब गए। हादसे के दौरान दो जने मौके पर ही थे, जो पत्थर लगने से घायल हो गए। इन दोनों ने भागकर जान बचाई। अन्यथा पत्थरों के नीचे दबकर जान जाने का अंदेशा था। अवैध खनन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन महकमे मौन धारण कर रखा है।

https://rajasthandeep.com/?p=2887 फाइनेंस कंपनी ने अवैध रूप से काटी राशि, भरना पड़ेगा जुर्माना- जिला उपभोक्ता आयोग के आदेश, ए.यू. फाइनेंस पर सेवा दोष का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

सिर व पैरों में लगे पत्थर
मामला अलवर के रामगढ़ में अलावड़ा के समीप का है। यहां पूठी घाटी में माता मंदिर के पीछे अवैध खनन के दौरान ब्लास्टिंग से पहाड़ का हिस्सा ढह गया। जिससे एक डंपर व पॉकलेंड मशीन दब गई। जैसे ही पहाड़ का हिस्सा गिरने लगा दो डंपर चालकों ने भागर मुश्किल से जान बचाई। फिर भी उनके सिर व पैरों में पत्थर पड़े तो गंभीर घायल हो गए। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है।

https://rajasthandeep.com/?p=2878 दोपहर से शाम तक लड़ाई, फायरिंग कर वाहन फूंके- गाडिय़ों में आए बदमाशों ने किए फायर, होटल व वाहनों में पेट्रोल छिड़क आग लगाई… जानिए विस्तृत समाचार…

घायलों को अस्पताल पहुंचाया
डंपर पर मुंशी का काम करने वाले राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम अचानक पहाड़ ढहने से दो वाहन दब गए। हादसे में नूंह के जयसिंहपुरा निवासी मकसूद व राहुल घायल हो गए। उनके सिर व हाथ पैरों पर पत्थर गिरे हैं। इनको अस्पताल भिजवाया गया, इलाज चल रहा है। मुंशी ने बताया कि खान हरप्रीत और उसके साथी चला रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=2881 हाथों में मूसल लेकर नाचे भैरव, उमड़ा जनसैलाब-मूसल गेर में नाचे सगरवंशी माली समाज के गेरिए… जानिए विस्तृत समाचार…

कार्रवाई तो दूर मौका मुआयना तक नहीं कर रहे
अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में फिलवक्त सबसे ज्यादा अवैध खनन चल रहा है। पिछले दिनों भी अलावड़ा के आसपास अवैध खनन के दौरान पहाड़ ढहने से वाहन दब गए थे। इसके बावजूद खनिज विभाग इस तरह के हादसों से सबक नहीं ले रहा। अवैध खनन पर कार्रवाई करना तो दूर हादसे के बाद तत्काल मौके पर पहुंचना तक मुनासिब नहीं समझा जा रहा। इस हादसे के बाद भी खनिज विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। माना जा रहा है कि विभागीय शह पर अवैध खनन चल रहा है। लिहाजा जिम्मेदार इस ओर से चुप्पी साधे हुए हैं।#alwar.Illegal mining: Mountain collapsed in blasting, machinery buried

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button