अवैध रूप से गुजरात जा रही सरकारी ठेके की शराब
- राजस्थान में बेचने के लिए निर्मित शराब की खेप जब्त
- पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
सिरोही. राजस्थान में बेचने के लिए निर्मित शराब को अवैध रूप से बेचा जा रहा है। सरकारी ठेकों की शराब को गुजरात भेजा जा रहा है। आबूरोड रीको थाना पुलिस ने कार्रवाई कर एक कार में भरी शराब जब्त की है। साथ ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार वासड़ा स्थित बनास नदी पुलिया के समीप गुजरात मार्ग पर पुलिस उप निरीक्षक पुराराम के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान गुजरात की ओर जा रही एक कार को रूकवा कर तलाशी ली गई। इसमें भरी राजस्थान निर्मित शराब की खेप जब्त की गई।#sirohi/aburoad.Consignment of liquor manufactured for sale in Rajasthan seized
कार में भरी मिली शराब
पुलिस के अनुसार नाकाबंदी के दौरान कार जीजे 20 ए 4105 को रूकवाकर जांच की गई। कार में राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर के 59 कर्टन मिले। पुलिस ने कार चालक गडरारोड (आवल-अमीरगढ़-गुजरात) निवासी मैरूसिंह पुत्र सूरतुसिंह डाभी को गिरफ्तार कर लिया।
आबकारी की मौन स्वीकृति में शराब तस्करी
बताया जा रहा है कि सरकारी ठेकों की शराब को अवैध रूप से बेचा जा रहा है। कई लोग ठेकों से भारी मात्रा में शराब उठाकर तस्करी कर रहे हैं। राजस्थान में निर्मित शराब को अवैध रूप से गुजरात पहुंचाने का काम भी जोरों पर चल रहा है। इसमें आबकारी महकमे की मौन स्वीकृति बताई जा रही है।#sirohi/aburoad.Government contract liquor going to Gujarat illegally
https://shorturl.at/chjQR … नशे के सौदागर ने खोला राज: नशीली दवाइयों से बन रहा नकली अफीम- जोधपुर से बसों में भीनमाल आ रही नशीली दवाइयां … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/owBM5 … भाजपा ने देश का कायाकल्प किया और कांग्रेस ने भय व भ्रष्टाचार पनपाया – मेहसाणा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा- जालोर के प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने दिया 400 पार का नारा … जानिए विस्तृत समाचार…