crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान

संदिग्ध दिखने पर कार रूकवाई, जांच में मिला एमडीएम

बागरा थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया, अवैध मादक पदार्थ जब्त

जालोर. बागरा थाना क्षेत्र के नबी गांव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से मादक पदार्थ जब्त किया गया। जालोर शहर निवासी दोनों युवक कार में कहीं जा रहे थे।

https://rajasthandeep.com/?p=1650 दीपावली सीजन में लोगों की जेब काटने की तैयारी- आबकारी महकमे की सरपरस्ती में ठेकेदारों की मौज, पर्यटकों से वसूल रहे मनमाने दाम… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक हर्षवद्र्धन अग्रवाल ने बताया कि बागरा थानाधिकारी तेजूसिंह मय जाब्ता गश्त पर थे। नबी के पास इनको एक कार आती दिखी, जो दीगांव की ओर से आ रही थी। पुलिस ने कार आरजे 16 सीए 4900 को रूकवाया। इसमें दो युवक थे। संदिग्ध दिखने पर इनकी तलाशी ली गई। इस पर इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ मिला। युवकों ने कार में प्लास्टिक थैली में 25.5 ग्राम एमडीएम (मौली) रखा हुआ था, जिसे कहीं ले जा रहे थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार जब्त कर ली। साथ ही कार सवार मानपुरा कॉलोनी जालोर निवासी मुकेशकुमार पुत्र मगनाराम माली व राजेंद्रनगर शिव कॉलोनी जालोर निवासी भावेश उर्फ मनीष पुत्र सुरेशकुमार माली को गिरफ्तार कर लिया।#Bagra police station arrested two youths, seized illegal drugs

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button