- सीएमएचओ ने अवैध को करवाया बंद, अचानक हुई कार्रवाई से झोलाछाप में मचा हड़कम्प
जैसलमेर. शहर में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक व डायग्नोस्टिक लैब पर स्वास्थ्य विभाग ने देर रात कार्रवाई की। शहर में विभिन्न जगहों पर चल रहे अवैध लैब व झोलाछाप डॉक्टरों की प्रशासन को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ ने देर रात ही भ्रमण किया। अवैध रूप से संचालित मिले क्लीनिक व लैब को बंद करवा कर संचालकों को नोटिस थमाए गए।
सीएमएचओ डॉ कुणाल साहू ने टीम के साथ शहर का दौरा किया। जगह-जगह बिना अनुमति चल रहे लैब और क्लीनक बंद करवाए। संचालकों को गैर कानूनी रूप से क्लीनिक व लैब संचालन पर नोटिस देकर तलब किया गया। कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से क्लीनिक व लैब संचालन करने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया। कई लैब संचालक व झोलाछाप अपने क्लीनिक बंद कर भाग गए। स्वास्थ्य विभाग ने इस तरह के अवैध संचालन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
शहर में क्लीनिक व लैब का लिया जायजा
शहर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब की लंबे समय से मिल रही शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की। सीएमएचओ डॉ. कुणाल साहू ने एक टीम बना कर डॉ. सलीम जावेद के साथ शहर का दौरा किया। इस दौरान शहर के गांधी कॉलोनी, गीता आश्रम व इंदिरा कॉलोनी इलाकों में चल रहे क्लीनिक व लैब का निरीक्षण किया।
… तो सख्त कार्रवाई की चेतावनी
सीएमएचओ के नेतृत्व में निरीक्षण टीम ने फर्जी डॉक्टर और लैब चलाने वालों को नोटिस जारी किए हैं। इसमें अपने दस्तावेज लेकर सीएमएचओ कार्यालय में आने के निर्देश दिए हैं। वेलिड दस्तावेज नहीं लाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों व झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। लोगों से भी अपील की है कि वे अवैध रूप से संचालित क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज नहीं कराएं।#Jaisalmer. Health department took late night action on illegally running clinics and diagnostic labs in the city