
- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा
सिरोही. जिला कलक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में मां वाउचर योजना की समीक्षा के दाँैरान सामने आया कि कुछ निजी सोनोग्राफी केंद्र गर्भवती से अवैध वसूली कर रहे हैं। इस तरह की शिकायतें मिलने को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया। नाराजगी जताते हुए उन्होंने सम्बंधित निजी सोनोग्राफी केंद्रों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कहा कि यदि भविष्य में किसी केंद्र से इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएं।
… ताकि स्वास्थ्य सुरक्षित रखा जा सके
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने इस योजना का उद्देश्य गर्भवती को निशुल्क सोनोग्राफी जांच सुविधा प्रदान करना है, ताकि गर्भावस्था के दौरान होने वाली जटिलताओं का समय पर पता लगाकर मां और शिशु दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रखा जा सके। इस दौरान पत्स पोलियो अभियान, लाड़ो योजना, एम्बुलेंस सेवा समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। चिकित्सा संस्थानों में सफाई के पुख्ता प्रबंध रखे जाने, रोगियों को बेहतर सुविधा देने एवं सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा, आरसीएचओ डॉ. रितेश सांखला, जिला अस्पताल शिवगंज के प्रभारी डॉ. अखिलेश पुरोहित समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बीसीएमओ को नोटिस जारी किया
बैठक के दौरान रेवदर ब्लॉक बीसीएमओ डॉ. लोंग मोहम्मद बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थिति रहे। इस पर जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इस सम्बंध में बीसीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।



