सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

असावा में अकेली रहने वाली वृद्धा की हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश

  • गुजारे के लिए पानीपुरी बेचती थीं, सुबह शव देख लोग गुस्साए

सिरोही. अनादरा थाना क्षेत्र के असावा गांव में अकेली रहने वाली वृद्धा की हत्या का मामला सामने आया है। कोई सगा रिश्तेदार नहीं होने से वह कई सालों से गांव में अकेली ही रहती थीं। गुजारे के लिए पानीपुरी बेचती थीं।
पुलिस उप अधीक्षक मनोजकुमार ने बताया कि असावा निवासी कांतादेवी पत्नी भैराराम रावल गांव में ही पानीपुरी बेचकर अपना गुजारा करती थीं। गुरुवार सुबह घर में शव पड़ा होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। उधर, हत्या की वारदात के बाद लोगों में आक्रोश नजर आया।

जांच में जुटी पुलिस टीम
पुलिस के अनुसार घटनास्थल की जांच के दौरान कुछ संदिग्ध परिस्थितियां नजर आ रही है। ऐसे में पुलिस ने एमओबी, डॉग स्क्वॉयड व फॉरेंसिक टीम से भी जांच करवाई। पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि मामले का खुलासा हो सके।

बढ़ती वारदातों से भय का माहौल
उधर, सुबह वृद्धा का शव मिलने पर लोगों में रोष व्याप्त हो गया। वृद्धा की हत्या से गुस्साए लोगों ने गांव में धरना दिया तथा हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग रखी। आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे तथा धरने पर बैठे। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

सुरक्षा पर मंडरा रहा खतरा
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आबादी क्षेत्र में इस तरह की घटना से लोग दहशत में है। इस तरह के माहौल में कृषि कुओं पर व अकेले रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने सुरक्षा के लिहाज से पुलिस गश्त बढ़ाने, पुलिस चौकी स्थापित करने एवं गांव में सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने की मांग रखी। वारदात के बाद पूर्व विधायक जगसीराम कोली भी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से बातचीत की। एसडीएम राजन लोहिया, पुलिस उप अधीक्षक मनोजकुमार समेत अधिकारी मौजूद रहे।

चोरी या लूट के इरादे से हुई हत्या
जानकारी में आया कि वृद्धा अलसुबह ही उठकर अपनी दुकान के लिए पानीपुरी बनाने का काम करती थीं। अलसुबह मसाला व पानीपुरी बनाने के बाद दिन में वह घर के पास ही अपनी दुकान लगाती थीं। गुरुवार सुबह घर में उसका शव मिला। वहीं, घर का सामान भी बिखरा हुआ था। ऐसे में प्रथमदृष्टया चोरी या लूट के इरादे से हत्या होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button