सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सतत प्रयास के दिए निर्देश

  • अवलोकन के दौरान उन्हें पहले की अपेक्षा कुछ सुधार दिखा
  • कहा कि इस तरह की व्यवस्था निरंतर बनी रहनी चाहिए

सिरोही. सांसद लुम्बाराम चौधरी ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य रूप से सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि व्यवस्थाओं में सतत रूप से सुधार होता रहे तो जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ मिलता रहेगा। शुक्रवार को अवलोकन के दौरान उन्हें पहले की अपेक्षा कुछ सुधार दिखा। इस पर कहा कि इस तरह की व्यवस्था निरंतर बनी रहनी चाहिए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र महात्मा ने सांसद को उनके दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई किए जाने को लेकर आश्वस्त किया।

https://shorturl.at/ZfILa … तो क्या शराब तस्करी की लाइन बदस्तूर जारी है- गुजरात में घुसने से पहले धर ली एक करोड़ की शराब- मावल चौकी पुलिस ने पकड़ा जयपुर पासिंग कंटेनर… जानिए विस्तृत समाचार…

उल्लेखनीय है कि सांसद ने पांच दिन पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार लाने समेत अन्य कमियों को सुधारने के निर्देश दिए थे। साथ ही चेताया था कि वे पांच दिन बाद इसका वापस अवलोकन करेंगे। अपने वादे के मुताबिक वे जिला अस्पताल आए तथा समूचे अस्पताल परिसर का एक बार फिर जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम अभिषेक चारण, उप प्रधान नारायणसिंह देलदर, मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली, कूपाराम देवासी, दीपेंद्रसिंह, महामंत्री चिराग रावल, प्रकाश पटेल, गोविंद सैनी समेत कई लोग मौजूद रहे।

https://shorturl.at/Vhokm … करोड़ों की संपति का मालिक निकला किराये पर रहने वाला इंस्पेक्टर – सिरोही में पोस्टेड परिवहन निरीक्षक के पास करोड़ों की सम्पदा- एसीबी की छापामार कार्रवाई में मिले कई अहम दस्तावेज … जानिए विस्तृत समाचार…

अधिकारी व कर्मचारियों को पाबंद करने के निर्देश
सांसद ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्ड, जनाना वार्ड, ट्रोमा सेंटर, ब्लड बैंक आदि का अवलोकन किया। उन्होंने खुशी जताई कि पांच दिनों में अच्छा सुधार हुआ है। इन व्यवस्थाओं को सतत बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अक्सर शिकायत आती है कि रात्रिकालीन ड्यूटी डॉक्टर व कर्मचारी मरीजों के साथ दुव्र्यवहार करते हैं। इसके लिए सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों को पाबंद करने के निर्देश दिए।

https://shorturl.at/qGYtw … डोडा-पोस्त तस्करी के लिए बन गए रामदेवरा जातरू – अनुमानित 71 लाख रुपए का डोडा-पोस्त जब्त-पिस्टल व कारतूस भी बरामद … जानिए विस्तृत समाचार…

ठेकेदार को पाबंद करने के निर्देश
कुछ कार्मिकों ने सांसद को समय पर भुगतान नहीं होने की शिकायत की। इस पर सांसद ने पीएमओ से जानकारी चाही। पता चला कि यहां से ठेकेदार को समय पर भुगतान हो रहा है, लेकिन ठेकेदार इनको भुगतान नहीं कर रहा है। इस पर सांसद ने पीएमओ को निर्देशित किया कि पांच दिन में इनका भुगतान करने को लेकर ठेकेदार को पाबंद किया जाएं, अन्यथा ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करें।

https://shorturl.at/nLtHu …  मॉनिटरिंग में कमजोरी से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही सडक़ें! – चलते-चलते धंस गया जीप का पहिया- मौके पर पहुंचे सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार… जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/9Mhle … मातृछाया अस्पताल में अवैध रूप से चल रहा सोनोग्राफी सेंटर सीज- कुछ माह पहले ही लापरवाही से प्रसूता की मौत का भी लग चुका है आरोप … जानिए विस्तृत समाचार…

सांसद को अपने बीच देख खुशी जताई
सांसद ने जनाना अस्पताल में मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की। परिजन यहां गैलेरी में बैठे नजर आए। सांसद उनके पास गए तथा व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की। पूछा कि कोई समस्या हो तो बताइए। सांसद को अपने बीच में देखकर लोगों ने खुशी जताई।
https://shorturl.at/jXyLq … उड्डयन क्षेत्र में उड़ान भरने को तैयार हो रहा सिरोही- फ्लाइंग क्लब के लिए दिल्ली से आई टीम ने किया सर्वे- सांसद लुम्बाराम चौधरी के प्रयासों से मिलने लगी सौंगातें… जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/cXpk1 … रंग लाए सांसद के प्रयास: पिण्डवाड़ा पर रूकेगी भुज-दिल्ली एक्सप्रेस- प्रवासियों को मिली सीधी रेल सेवा की बड़ी सौगात … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button