दिन-दहाड़े लूट खसोट, आखिर पुलिस कर क्या रही है

- सिरोही में एक के बाद एक वारदातों से लोगों में बढ़ रहा भय
- लगातार हो रही चेन स्नेचिंग और वाहन चोरी की वारदात
सिरोही. जिले में अपराध बढ़ रहा है, लेकिन पुलिस मानों घोड़े बेचकर सो रही है। गांवों की स्थिति तो छोडि़ए शहरों में ही एक के बाद एक वारदातें हो रही है। जिला मुख्यालय पर चेन स्नेचिंग एवं वाहन चोरी की लगातार वारदातों के बावजूद अपराधियों को पकडऩे में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। कहने को पुलिस ने दो-चार दिन पहले चेन स्नेचिंग मामले में गैंग को पकड़ा था, लेकिन इसके बाद भी वारदातों की रोकथाम नहीं हो पाई।#Chain snatching and vehicle theft incidents are increasing among in Sirohi
सिरोही में सक्रिय है कई गैंग
चेन स्नेचिंग गिरोह के सदस्यों को पकडऩे की कार्रवाई एक तरह से औपचारिक ही साबित हुई। गैंग पकड़ में आने के बाद भी जब वारदातों की रोकथाम नहीं हो रही है तो मान सकते है कि या तो इस तरह के और गिरोह सक्रिय है या इसी गैंग के अन्य सदस्य खुले घूम रहे हैं।
बस स्टैंड पर गले से खींच ले गए चेन
गत 23 अप्रेल को शिवगंज निवासी मायादेवी अग्रवाल सिरोही में बस स्टैंड पर चेन स्नेचिंग गैंग का शिकार हुई थीं। पीडि़ता की रिपोर्ट पर सिरोही कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की थी। पुलिस ने कार्रवाई कर गुजरात निवासी आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से एक कार भी जब्त की गई।
बस में चढ़ते समय गले से चेन चुरा ले
पिछले कुछ दिनों में ही इस तरह की अन्य वारदातें भी सामने आई है। पिण्डवाड़ा निवासी लालाराम पुत्र सीताराम सैन ने कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार सुबह वह रेवदर जा रहा था। इस दौरान सिरोही बस स्टैंड पर करीब साढ़े ग्यारह बजे रेवदर जाने वाली बस में चढ़ते समय किसी ने उसके गले से सोने की चेन चुरा ली।
शहर में दो जगहों से बाइक चोरी
इसी तरह शहर में दो अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी के मामले भी सामने आए हैं। शहर में नयावास निवासी वीरेंद्रसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि शुक्रवार को वह तीन बत्ती चौराहा स्थित बैंक के बाहर बाइक खड़ी कर स्कूल गया था। दोपहर को आने पर बाइक नहीं मिली। वहीं, वीरवाड़ा निवासी मीठालाल सुआरा मातरमाता पहाड़ी पर दर्शन करने गया था। अपनी बाइक पहाड़ी के नीचे रखी थी, लेकिन वापस लौटने पर बाइक नहीं मिली।#Sirohi. Crime is increasing in the district, but the police are sleeping after selling horses
https://rajasthandeep.com/?p=4752 … मेहरबान बने महकमे और आबादी पर खतरा: गंवई गलियों से गुजर रहे ओवरलोड ट्रोलर … जानिए विस्तृत समाचार…