- जलसंकट मिटाने के चक्कर में बढ़ाएंगे रोगियों की संख्या
- मटकियों के जरिए एक-दूसरे तक फैल सकता है संक्रमण
सिरोही. बीमारी ठीक करने के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों को दूसरी संक्रामक बीमारियां भी सौगात में मिल सकती है। भर्ती मरीजों पर भी संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ रहा है। चौंकना लाजिमी पर हकीकत यही है। यह स्थिति राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल की है। यहां मरीजों के पेयजल के लिए मटकियां रखी गई हैं एवं मरीज या उनके परिजन मटकियों से पानी लेते हैं। ऐसे में रोगी और उसकी तिमारदारी करने वाले संक्रमित हाथों से पूरा पानी दूषित व संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है।
हरेक को मटकी में हाथ डालना पड़ रहा
जिला अस्पताल में जलसंकट की खबरें सुर्खियां बनने के बाद जिला प्रशासन ने भी निरीक्षण किया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने व्यवस्थाएं तो की, लेकिन औपचारिकता निभाई। पेयजल के लिए मटकियां रखवा दी। अब पानी लेने के लिए हरेक को मटकी में हाथ डालना पड़ रहा है, फिर चाहे मरीज हो या उनके परिजन।
फिर क्यों रखी संक्रमण फैलाने वाली मटकियां
पानी की स्वच्छता पर हमेशा ही ध्यान देने की बात कही गई है। स्वास्थ्य महकमा तो खुद इसके लिए जागरूकता जगाता है। पानी लेने के लिए मटकी में हाथ नहीं डालने, स्वच्छता रखने एवं टोंटीदार मटकी या डंडेदार लोटे से पानी लेने की बात कही जाती है। इसके बावजूद अस्पताल में मरीजों के पास ही इस तरह की मटकियां रख दी, जिससे संक्रमण फैल सकता है।
स्थितियां लम्बे समय से दयनीय बनी हुई है
जिला अस्पताल में लम्बे समय से स्थितियां दयनीय बनी हुई है। पेयजल के लिए वार्डों के पास बनी टंकियां बदहाल पड़ी है। परिसर में एकमात्र प्याऊ सुचारू है, जिसमें भी एक ही नल कार्यरत है। पानी के लिए इस नल पर हर समय कतार सी लगी रहती हैँ। भीषण गर्मी के बावजूद जिला अस्पताल मरीजों को राहत देने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रहा।
https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़ … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/iDLR8 … बाहरी एजेंसियों को मिल रहे इनपुट और लोकल पुलिस नींद में – मुम्बई पुलिस ने पकड़ी नशे की फैक्ट्री, मिली सौ करोड़ की ड्रग्स-जिम्मेदारी तय हो तो टूट सकती है ड्रग माफिया की कमर … जानिए विस्तृत समाचार…