- कायाकल्प योजना को लेकर टीम ने लिया जायजा
- जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के निर्देश
सिरोही. जिला अस्पताल में क्वालिटी एसेसमेंट व कायाकल्प योजना के तहत टीम ने जायजा लिया। इस दौरान व्यवस्थाओं की पड़ताल की गई तथा कमियों में सुधार लाने की नसीहत दी। अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने को लेकर निर्देशित किया गया। दो सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल के वार्ड, लेबर रूम, साफ-सफाई, दवा काउंटर समेत विभिन्न हिस्सों का अवलोकन किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. राजेशकुमार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ.महेश गौतम, आरसीएचओ डॉ. विवेककुमार, डिप्टी कंट्रोलर डॉ. निहालसिंह मीणा, डॉ.जेपी कुमावत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नरेशकुमार, आईईसी समन्वयक दिलावर खां साथ रहे।
विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन
योजना के तहत राज्य स्तरीय टीम सिरोही पहुंची। इसमें आरसीएच निदेशक डॉ. केएल मीना व यूनिसेफ से अनुराग जोशी शामिल हंै। टीम ने जिला अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया। वार्ड की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान दवा काउंटर, रोगी भर्ती काउंटर, ट्रोमा वार्ड आदि का अवलोकन किया।
व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए
टीम ने अपने अवलोकन के दौरान सामने आई अव्यवस्थाओं पर ध्यान आकर्षित किया तथा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। टीम सदस्यों ने उपस्थिति रजिस्टर व अवकाश सम्बंधी रजिस्टर का भी जायजा लिया। इसमें चिकित्सकों व कर्मचारियों के अवकाश की व्यवस्था तथा संधारण की जानकारी ली।
इस तरह जांची व्यवस्थाएं
टीम ने लेबर रूम, नवजात शिशु उपचार ईकाई, ऑपरेशन थिएटर, आउटडोर वार्ड, दवा उपलब्धता, लैब, मरीजों की संख्या के अनुपात में चिकित्सकों की संख्या, प्रशिक्षित नर्सिंगकर्मियों की उपलब्धता, भामाशाहों के सहयोग सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की।
यह है कायाकल्प योजना
राजकीय अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा संसाधन उपलब्ध करवाने के मकसद से कायाकल्प योजना शुरू की है। इसके तहत अस्पतालों में मरीजों से जुड़ी सुविधाएं बढ़ाने और उनकी गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए स्टैंडर्ड बनाए गए हैं। विभिन्न बिंदुओं पर अस्पताल का मूल्यांकन किया जाता है। कायाकल्प योजना में इलाज की सुविधाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टाफ, मरीजों की संख्या आदि के आधार पर रेटिंग तय की जाती है।#Sirohi. District hospital inspection regarding rejuvenation plan