
- एक अधिवक्ता समेत दो दलाल भी दबोचे गए
- थानेदार का एक दिन पहले ही सिरोही तबादला किया था
सिरोही. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंडार में कार्रवाई करते हुए पुलिस थानाधिकारी अशोकसिंह चारण समेत दो दलालों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बलात्कार के मामले में एक आरोपी से दस लाख रिश्वत मांगी थी। मामला चार लाख रुपए में तय हुआ। इसके बाद एसीबी की जालोर इकाई ने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। दोनों दलाल पिण्डवाड़ा तहसील के झांकर गांव निवासी है तथा इनमें से एक अधिवक्ता है। वहीं, थानेदार का एक दिन पहले ही मंडार से सिरोही के लिए तबादला आदेश जारी हुआ था।#mandar(sirohi)-SHO arrested for taking bribe from rape accused
मामले में मदद करने की एवज में मांगी रिश्वत
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि मंडार थानाधिकारी अशोकसिंह चारण को उसके दलाल अनिलकुमार व अधिवक्ता अभियमन्युसिंह के साथ चार लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी उसके विरुद्ध दर्ज
करवाए बलात्कार के मुकदमे में मदद करने तथा मामला हल्का करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी।
दलालों के माध्यम से मांगे दस लाख
अधिकारी बताते हैं कि इस सम्बंध में परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि मंडार पुलिस थानाधिकारी अशोकसिंह चारण की ओर से अपने दलाल झांकर निवासी अधिवक्ता अभिमन्युसिंह पुत्र गोविंदसिंह व अनिलकुमार पुत्र पर्वतसिंह के माध्यम से दस लाख रुपए रिश्वत मांगते हुए परेशान किया जा रहा है। सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। परिवादी से 4 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते दलालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इसके बाद थानेदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया।