आखिर किसकी शह पर चल रही हाईवे की चौथ वसूली
- दो माह में ही दो बार जयपुर एसीबी तक पहुंचा मामला
- एसीबी की नजर में आने के बाद भी खुलेआम अवैध वसूली
सिरोही. हाईवे पर परिवहन विभाग (RTO) की चौथ वसूली कोई नई बात नहीं है। अवैध वसूली एवं आय से अधिक संपत्ति मामले में सिरोही (sirohi) का परिवहन विभाग गत दो माह में ही दो बार एसीबी (ACB) की नजर में आ चुका है। इसके बावजूद वसूली है कि रूकने का नाम नहीं ले रही। उडऩदस्ते आखिर हाईवे पर किसकी सरपरस्ती में यह चौथ वसूली कर रहे हंै। यह सोचने वाली बात है कि जयपुर एसीबी (JAIPUR_ACB) की नजर में आने के बाद भी हाईवे पर अवैध वसूली का गोरखधंधा बंद नहीं हो रहा।
सिरोही में तैनात है दोनों निरीक्षक
गत सितम्बर माह में एसीबी टीम परिवहन निरीक्षक के आवास पर सर्च अभियान चला चुकी है। इस दौरान एसीबी को नकद राशि एवं कई अहम दस्तावेज मिले हैं। हाल ही में अन्य एक निरीक्षक पर भी एसीबी जयपुर ने मामला दर्ज किया है। दोनों ही निरीक्षक सिरोही में तैनात हैं। इन मामलों के बावजूद परिवहन विभाग के अधिकारी बदस्तूर चौथ वसूली कर रहे हैं।
https://tinyurl.com/2wvdn8kk … मौन स्वीकृति से शराब ठेकों में चल रहे अवैध बाड़े – बड़ा सवाल यही कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए आखिर आंखें मूंद रखी है तो क्यों … जानिए विस्तृत समाचार…
करोड़ों की संपति का मालिक निकला निरीक्षक
गत दिनों सिरोह में तैनात परिवहन निरीक्षक (RTO inspector) सुरेंद्रसिंह चौहान (SURENDRASINGH) के किराये के मकान पर सर्च अभियान चलाया गया था। इसमें पता चला कि वह करोड़ों की धन-सम्पदा का मालिक है। जयपुर में शॉपिंग मॉल और कृषि भूमि समेत कई जगह उसके पास करोड़ों की जमीन है। उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की सूचना मिलने पर जयपुर व सिरोही में करीब छह ठिकानों पर एसीबी ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया।
ट्रक चालकों से वसूल रहे पांच-पांच सौ रुपए
वहीं, परिवहन निरीक्षक RTO inspector) गौरव सक्सेना (GAURAV SAXENA) पर भी जयपुर एसीबी तक शिकायत पहुंची। परिवादी ने हाईवे पर ट्रक चालकों से पांच-पांच सौ रुपए वसूली सम्बंधी वीडियो भी एसीबी को मुहैया कराया। इस तरह के मामले लगातार सामने आने के बाद भी जिम्मेदार मूकदर्शक ही बने हुए हैं। अवैध वसूली वाले निरीक्षकों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हो रही यह कहना मुश्किल है।
https://shorturl.at/Vhokm … करोड़ों की संपति का मालिक निकला किराये पर रहने वाला इंस्पेक्टर – सिरोही में पोस्टेड परिवहन निरीक्षक के पास करोड़ों की सम्पदा- एसीबी की छापामार कार्रवाई में मिले कई अहम दस्तावेज … जानिए विस्तृत समाचार…