
- लम्बे समय से मुश्किल झेल रहे शहरवासियों को राहत
- समाचार प्रसारित होने के बाद पैलेस रोड पर किया डामरीकरण
सिरोही. लम्बे समय से परेशानी झेल रहे पैलेस रोड को अब कुछ हद तक राहत मिली है। इस मार्ग पर अब डामरीकरण किया गया है। पिछले लम्बे समय से इस मार्ग को खोद रखा था, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था। इस मार्ग पर संचालित दुकानों में धूल के गुबार भी आ रहे थे। इससे लोगों को भारी समस्या हो रही थी। राजस्थान दीप ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया तो विभाग जागा एवं मरम्मत शुरू की। अब इस पर डामरीकरण हो चुका है। लिहाजा लोगों को न केवल आवागमन में सहूलियत हो रही है वरन् धूल के गुबारों से भी निजात मिल चुकी है।
समस्या झेल रहे थे दुकानदार
पैलेस रोड पर मोचीवाड़ा नुक्कड़ से लेकर सर केएम स्कूल तक का मार्ग पिछले कुछ समय से खुदा हुआ था। इस पर गडढे होने से लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। बार-बार कहे जाने के बावजूद विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में दुकानदारों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही थी।
खुदी पड़ी सडक़ से बढ़ती रही दिक्कत
खुदी पड़ी सडक़ पर कंकर-पत्थर निकले होने से दुपहिया वाहन चलाना दूभर हो रहा था। लोग अक्सर चोटिल हो रहे थे। नजदीकी गली-मोहल्लों में आवाजाही के लिए भी लोग भारी दिक्कत उठा रहे थे। समय पर मरम्मत नहीं होने से लोगों की मुश्किल बढ़ रही थी।

मुद्दा: खोदने में रफ्तार और दुरुस्ती में ढिलाई
उल्लेखनीय है कि लोगों की इस समस्या को लेकर राजस्थान दीप ने प्रमुखता से समाचार प्रसारित किया। इसमें बताया कि सिरोही को खोदने में जितनी रफ्तार चल रही है इनकी मरम्मत में उतनी ही ढिलाई बरती जा रही है। सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधा का काम चल रहा है, लेकिन इसे जी का जंजाल बना दिया है। खुदी पड़ी रियासतकालीन सडक़ों की दुरुस्ती पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इससे घरों व दुकानों में रोज धूल-मिट्टी आ रही है, वहीं पैदल चलना भी दूभर हो रहा है।
https://shorturl.at/kRMYL … ठेकेदार काट रहा चांदी और जनता को नुकसान- सीवरेज कनेक्शन के लिए घरों से ले रहे बिजली- शिकायतों के बाद अधिकारियों ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/TheeX … आखिर ये चाहते क्या है बीमारियां मिटानी है या बढ़ानी है- रोगी या परिजन मटकियों में हाथ डालेंगे तो क्या संक्रामक बीमारियां एक से दूसरे में नहीं फैलेगी … जानिए विस्तृत समाचार…