राजस्थानrajasthansirohiसिरोही

आगे-आगे उखाड़ रहे डामर और पीछे बना रहे सीसी रोड

  • अटल गौरव पथ निर्माण के लिए उखाड़ दी गांव की डामर रोड
  • पथ के नाम पर सरकारी बजट खर्च करने की कवायद

सिरोही. गांवों की कनेक्टिविटी सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लागू की गई अटल गौरव पथ सरकारी बजट खर्च करने का माध्यम नजर आ रही है। समीपवर्ती गोयली गांव में पीपलकी मार्ग पर बन रहे गौरव पथ को देखकर तो ऐसा ही लगता है। यहां पहले से ही डामर सडक़ बनी हुई थी। अब अटल पथ बनाना है तो इस सडक़ को तो उखाडऩा ही पड़ेगा। लिहाजा डामर सडक़ को अब क्षतिग्रस्त दर्शाते हुए सिरे से उखाड़ दिया गया। गौरव पथ के लिए अब आगे-आगे सडक़ उखड़ती जा रही है और पीछे सीसी रोड का निर्माण चल रहा है।

चलायमान सडक़ उखाड़ दी
बताया जा रहा है कि राज्यमार्ग से पीपलकी जाने के लिए कुछ साल पहले ही डामर सडक़ बनाई गई थी। हालांकि इसकी गारंटी अवधि खत्म हो चुकी थी, लेकिन सडक़ अभी चलायमान थी। कुछ जगह यदि गड्ढे थे भी तो मरम्मत करवा सकते थे पर ऐसा नहीं हो पाया। सीसी रोड निर्माण की खातिर इस डामर सडक़ को ही उखाड़ दिया।

तब कनेक्टिविटी और बेहतर होती
माना कि अटल गौरव पथ बनाने के लिए गोयली ग्राम पंचायत का चयन किया गया था। इस पंचायत मुख्यालय पर अन्य किसी मार्ग पर भी यह पथ बनाया जा सकता था, लेकिन जिस मार्ग पर पहले से ही डामर सडक़ थी उसे उखाडक़र बनाने की योजना आखिर क्यों बनी, यह कहना मुश्किल है। दूसरी जगह बनाते तो गांव की दो सडक़ें जुड़ती तथा कनेक्टिविटी और बेहतर बन सकती थी।

देखिए तस्वीरें, सडक़ उखाडऩे जैसी तो नहीं थी
अधिकारी बताते हैं कि डामर सडक़ टूट-फूट गई थी और इसमें लगातार राशि व्यय करनी पड़ रही थी। ऐसे में इसी सडक़ को उखाडक़र सीसी रोड बनाया जा रहा है। लेकिन, मशीनों से उखड़ रही यह सडक़ बेकार तो नहीं दिख रही। वैसे सडक़ पूरी तरह उखाड़ी जा चुकी है, लेकिन तस्वीरें दिखाती है कि सडक़ अभी उखाडऩे जैसी तो नहीं थी।

यहां अटल पथ प्रस्तावित था …
डामर सडक़ बने कई साल हो गए थे, इसमें लगातार टूट-फूट आ रही थी इसलिए इसे उखाड़ा गया है। गांव में अटल गौरव पथ बनाना प्रस्तावित था, जो इसी मार्ग पर बनाया जा रहा है।

  • दामोदर देवासी, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, सिरोही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button