
- वारदात को पखवाड़ा बीत गया और फौरी कार्रवाई दे रही शह
- जिला अस्पताल के सरकारी क्वार्टर में युवती से छेड़छाड़ का मामला
सिरोही. जॉब दिलाने के बहाने युवती को सरकारी क्वार्टर में बुलाकर छेड़छाड़ के मामले में पुलिस की फौरी कार्रवाई से आरोपियों को शह मिल रही है। वारदात को पखवाड़ाभर बीत चुका है, लेकिन मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीडि़ता की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर महिला थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है। साथ ही पीडि़ता के बयान कलमबद्ध किए जा चुके है, लेकिन आरोपियों पर अब भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले में पीडि़ता के बयान हो चुके हैं, लेकिन कुछ और क्लू एकत्र किए जा रहे हैं। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी।#sirohi_hospital. On the pretext of getting a job, the girl was molested by calling her in the government quarters.
जांच अब भी नम्बर के आधार पर
वैसे रिपोर्ट में दर्ज मोबाइल नम्बर के अलावा पुलिस आरोपियों के नाम का भी खुलासा नहीं कर पा रही है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में मोबाइल नम्बर के आधार पर ही जांच खोल रखी है। ये नम्बर किसके है, इसका खुलासा नहीं किया जा रहा। ऐसा क्यों है यह तो पता नहीं, लेकिन इतना तय है कि जांच में जितनी ज्यादा अवधि बीत रही है आरोपियों को उतनी ही ज्यादा शह मिल रही है।
दोषियों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई होगी
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि पीडि़ता की ओर से दर्ज कराए गए मामले में जांच की जा रही है। महिला पुलिस थानाधिकारी प्रभुदयाल ने बताया कि पीडि़ता के बयान हो चुके है तथा कुछ अहम गवाहों को तलब किया गया है, जिनके बयान लिए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में जो भी दोषी होंगे, उनको बख्शा नहीं जाएगा।
यह था मामला:
सीएमएचओ के नाम पर बुलाया और कमरे में खींचा
ज्ञातव्य है कि गत 3 जुलाई को अस्पताल परिसर में इस तरह की एक वारदात हो चुुकी है। पीडि़ता ने इस सम्बंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उन मोबाइल नम्बरों का हवाला दिया है, जिनसे कॉल आए थे। साथ ही एक चिकित्सक के नाम का हवाला देते हुए बताया है कि उस चिकित्सक के ऊपर वाले क्वार्टर में उसे आने के लिए कहा गया था। आरोप है कि उसे मोबाइल नम्बरों से कॉल आया था। सामने वाला अपने को सीएमएचओ बताते हुए बोला कि जॉब की जरूरत है तो हॉस्पिटल आओ। इस पर वह वहां गई तथा कॉल लगाया तो जवाब मिला कि फलां चिकित्सक के ऊपर वाले क्वार्टर में आ जाओ। वहां जाने पर अंदर खड़े व्यक्ति ने उसे अंदर खींचा, लेकिन उसके साथ आई सहेली ने उसे बाहर खींच लिया।