rajasthancrime newssirohiराजस्थानसिरोही

आग की लपटों में घिरा दूध का टैंकर, चालक ने कूदकर जान बचाई

  • फोरलेन पर टोल प्लाजा के समीप हादसे में पूरी तरह जल गया टैंकर
    सिरोही. फोरलेन पर उथमण टोल प्लाजा के पास दूध के टैंकर में आग लग गई। हादसे में टैंकर पूरी तरह जल गया। चालक ने आग का अंदेशा भांपते हुए किसी तरह बाहर कूदकर जान बचा ली। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद वाहनों का लम्बा जाम लग गया।

https://rajasthandeep.com/?p=1853 सिरोही में बीस हजार लेकर भ्रूण लिंग परीक्षण कर रहा डॉक्टर गिरफ्तार- दलाल को भी दबोचा, ग्राहक से लिए थे कुल 45 हजार रुपए, पीसीपीएनडीटी सेल की कार्रवाई, संजीवनी अस्पताल में मशीन कक्ष सीज… जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार पालनपुर से सोमवार रात दूध का टैंकर का रवाना हुआ था। हरियाणा निवासी तारीक पुत्र फजरू इसे लेकर आगे जा रहा था। सिरोही शहर से सटे एक ढाबे पर चाय-पानी के बाद वह रवाना हुआ, लेकिन उथमण टोल प्लाजा तक पहुंचते ही उसे आग का आभास हुआ। टैंकर से उठे धुएं के कारण वह घबरा गया तथा तत्काल ही टैंकर को किनारे पर रोका। साथ ही आवश्यक कागजात व कुछ सामान साथ लेकर बाहर कूद गया। इस दौरान टैंकर पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया। आसपास के आए लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया। बाद में आए दमकल वाहनों की मदद से आग बुझाई जा सकी, लेकिन तब तक टैंकर पूरी तरह जल चुका था।

https://rajasthandeep.com/?p=1847 सार्वजनिक निर्माण विभाग की बेपरवाही, सड़क पर जनस्वास्थ्य से खिलवाड़- सोच सकते हैं कि मुख्यालय से सटे इलाके में ही यह स्थिति है तो आगे क्या हाल होंगे, उड़ती धूल के बीच हो रहे दमा के शिकार, गडढों से बढ़ रही कमर व रीढ़ की समस्या … जानिए विस्तृत समाचार…

लपटें भभकी तो टैंकर जल गया
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से दूध के टैंकर में आग लगी थी। टैंकर के केबिन व टायरों ने आग पकड़ी तो लपटें धधक उठी। इससे आग एकदम ही भभक गई, जिससे पूरा टैंकर जल गया। लोगों ने स्वस्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।#Milk tanker engulfed in flames, driver saved his life by jumping

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button