आग की लपटों में घिरा दूध का टैंकर, चालक ने कूदकर जान बचाई

- फोरलेन पर टोल प्लाजा के समीप हादसे में पूरी तरह जल गया टैंकर
सिरोही. फोरलेन पर उथमण टोल प्लाजा के पास दूध के टैंकर में आग लग गई। हादसे में टैंकर पूरी तरह जल गया। चालक ने आग का अंदेशा भांपते हुए किसी तरह बाहर कूदकर जान बचा ली। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद वाहनों का लम्बा जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार पालनपुर से सोमवार रात दूध का टैंकर का रवाना हुआ था। हरियाणा निवासी तारीक पुत्र फजरू इसे लेकर आगे जा रहा था। सिरोही शहर से सटे एक ढाबे पर चाय-पानी के बाद वह रवाना हुआ, लेकिन उथमण टोल प्लाजा तक पहुंचते ही उसे आग का आभास हुआ। टैंकर से उठे धुएं के कारण वह घबरा गया तथा तत्काल ही टैंकर को किनारे पर रोका। साथ ही आवश्यक कागजात व कुछ सामान साथ लेकर बाहर कूद गया। इस दौरान टैंकर पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया। आसपास के आए लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया। बाद में आए दमकल वाहनों की मदद से आग बुझाई जा सकी, लेकिन तब तक टैंकर पूरी तरह जल चुका था।

लपटें भभकी तो टैंकर जल गया
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से दूध के टैंकर में आग लगी थी। टैंकर के केबिन व टायरों ने आग पकड़ी तो लपटें धधक उठी। इससे आग एकदम ही भभक गई, जिससे पूरा टैंकर जल गया। लोगों ने स्वस्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।#Milk tanker engulfed in flames, driver saved his life by jumping