आजादी के जश्न के बीच पीलीबंगा में मिले आई लव पाकिस्तान लिखे गुब्बारें
- भारतीय सीमा में गिरे पाकिस्तानी गुब्बारों ने फैलाई सनसनी, पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई शुरू की
पीलीबंगा (हनुमानगढ़). देश में जहां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था, वहीं पीलीबंगा के एक खेत में पाकिस्तान से आए गुब्बारों ने सनसनी फैला दी। गुब्बारों पर पाकिस्तान का झंडा प्रिंट है एवं आई लव पाकिस्तान के साथ उर्दू में कुछ मैटर लिखा हुआ है। पुलिस ने इसे जब्त कर कार्रवाई शुरू की है।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से सटे पीलीबंगा क्षेत्र के एक खेत में सुबह कुछ गुब्बारें पड़े मिले। सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा गुब्बारों को जब्त कर लिया। माना जा रहा है कि पाकिस्तान सीमा इलाके से ज्यादा दूर नहीं है एवं हवा का रुख बदलने से भारतीय सीमा में आ गए होंगे। फिलहाल गुब्बारों को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार गुब्बारें पीलीबंगा थाना क्षेत्र के चक 21 पीबीएन (ए) की रोही, जो सुनसान इलाका है वहां के एक खेत में मिले हैं। खेत मालिक ने पुलिस को सूचना दी थी। उल्लेखनीय है कि इलाके में पिछले कुछ समय में पाकिस्तानी गुब्बारें मिलते रहे हैं। इस साल मार्च में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ क्षेत्र में भी पाकिस्तानी गुब्बारा मिला था।#Pakistani balloons that fell in Indian border pilibanga spread sensation