rajasthansirohiराजस्थानसिरोही

गांवों की हाई वोल्ट लाइन में दौड़ेगा विद्युत प्रवाह

  • बिजली लाइन से निर्धारित दूरी रखने की हिदायत जारी
  • पिण्डवाड़ा के कई गावों से गुजर रही है बिजली लाइन
    सिरोही. बिजली निगम की ओर से पिण्डवाड़ा (PINDWARA) क्षेत्र में स्थापित लाइन में विद्युत प्रवाह शुरू किया जाएगा। अभी तक यह कार्य निर्माणाधीन था, जिससे लोगों व मवेशियों का इन बिजली टॉवर के आसपास से आवागमन भी हो रहा था। लेकिन, अब ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RRVPNL) की ओर से इस सम्बंध में सूचना जारी की है। इसके तहत मंगलवार से इस लाइन में बिजली प्रवाहित की जाएगी। लिहाजा इस लाइन व बिजली टॉवर से निर्धारित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है।

https://rajasthandeep.com/?p=2673 प्रशासन संभालने से पहले स्वास्थ्य की चेतना जागृति- राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में प्रशिक्षुओं की दौड़… जानिए विस्तृत समाचार…

स्थापित है 220 केवी बिजली लाइन
अधिकारी बताते हैं कि 220 केवी डबल परिपथीय पिण्डवाड़ा से रेलवे टीएसएस (Railway TSS) सिरोही रोड (Sirohiroad) तक बिजली लाइन स्थापित की गई है। इसमें 22 फरवरी से 220 किलो वोल्ट का बिजली प्रवाह सुचारू किया जाएगा।

https://rajasthandeep.com/?p=2661 लोको पायलट का कचौरी प्रेम, रोज रूकता है ट्रेन का इंजन- अक्सर गेटमैन ही पायलट को देकर आता है कचौरी, कचौरी के लिए इंजन रूकने का मामला खुला तो 5 सस्पेंड… जानिए विस्तृत समाचार…

इन गांवों से गुजर रही लाइन
तकनीकी अधिकारी बताते हैं कि यह बिजली लाइन सिवेरा, बिनानी, पिण्डवाड़ा, घरट, वरली, नवा अरठ, अजारी से होते हुए गुजर रही है। इस लाइन पर कई जगह टॉवर स्थापित किए गए हैं, जिनमें अब बिजली प्रवाह सुचारू किया जाएगा।

https://rajasthandeep.com/?p=2655 व्यापारी को पकड़ ले गई पुलिस, जबरन वसूले दो लाख- पुलिस पर ज्वेलरी हड़पने का भी आरोप, मामला खुला तो पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई, थानाधिकारी व दो सिपाहियों को किया गिरफ्तार… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

इसलिए निर्धारित दूरी बनाए रखें…
पिण्डवाड़ा से रेलवे टीएसएस सिरोही रोड तक 220 केवी डबल परिपथीय लाइन स्थापित की गई है। इस पर 22 फरवरी से बिजली प्रवाह सुचारू किया जाएगा। लिहाजा लोगों को इस लाइन से निर्धारित दूरी बनाए रखने एवं टॉवर पर चढऩे का प्रयास नहीं करने की हिदायत दी गई है।
केएल रावल, सहायक अभियंता, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, सिरोही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button