
- जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्य बनीं केश दान मुहिम का हिस्सा
सिरोही. आपके लम्बे घने बाल अब कैंस पीडि़तों को खुशियां देंगे। जी हां, कैंसर पीडि़तों के लिए केश दान की मुहिम चलाई जा रही है। सिरोही जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्य भी इसमें हिस्सा बनी हैं।
जिला उपभोक्ता आयोग सदस्य उज्ज्वल सांखला ने बताया कि कुछ महीनों से देश में केश दान का अभियान चलाया जा रहा है। महिलाएं अपने लम्बे बालों को दान देकर जरूरतमंद के जीवन में खुशियां भरने का प्रयास कर रही हैं। इन बालों से नेचुरल विग बनाए जाते हैं, जो कैंसर पीडि़तों के काम आ रहे हैं। वे भी ऐसे ही एक अभियान का हिस्सा बनीं हैं। उन्होंने बताया कि केश दान के लिए देशभर में कई संस्थाएं अभियान चला रही है। इसमें रॉटरी क्लब ऑफ उदयपुर और ऑल इण्डिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन प्रमुख है। ये संस्थाएं महिलाओं के केश दान में लेती है इन केशों से नेचुरल विग तैयार किया जाता है। इसके बाद विग को कैंसर पीडित महिलाओं में निशुल्क वितरित किए जाते हैं।
महिलाओं से मुहिम में जुडऩे का आग्रह किया
आयोग सदस्य श्रीमती सांखला ने बताया कि किसी अच्छे काम के लिए अपनी सबसे प्यारी चीज देना बड़ा मुश्किल फैसला है, लेकिन कभी-कभी खुद से ऊपर भी सोचना पडता है। उन्होंने अन्य महिलाओं से भी इस मुहिम में जुडऩे एवं कैंसर पीडि़तों को अपने केश दान करने का आग्रह किया है।