आपसी रंजिश में युवक की चाकू से गोदकर हत्या
- फरार हुए बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही पुलिस
सिरोही. पिण्डवाड़ा कस्बे में रविवार रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। हमरा पुरानी रंजिश को लेकर बताया जा रहा है। पुलिस फरार हुए बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि पिण्डवाड़ा में रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित पुलिया के समीप दो गुटों में विवाद हो गया। झगड़े के दौरान एक पक्ष के लोगों ने चाकू से वार कर दिया। हमले में जनापुर निवासी युवक संदीप सैन गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को लहूलुहान हालत में छोडक़र बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे के लिए रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसका दम टूट गया। बाद में पुलिस ने शव पिण्डवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
कुछ क्लू मिलने का अनुमान है
पुलिस फरार हुए बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आसपास के क्षेत्र में सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं, जिस आधार पर बदमाशों केी पहचान हो सकेगी।



