राजनीतिpoliticsrajasthanगुजरातराजस्थानसिरोही

आप सब मेरे हैं और मैं हर दुख की घड़ी में आपके साथ हूं

  • सांसद ने सूरत आगजनी में पीडि़त राजस्थानियों को दी दिलासा
  • गुजरात मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर मांगा सहयोग

सूरत. जालोर संसदीय क्षेत्र से सांसद लुम्बाराम चौधरी ने सूरत में प्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात कर दिलासा दी। कहा कि दुख की घड़ी में वे सदैव उनके साथ हैं। सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग में प्रवासी भाइयों को भारी नुकसान हुआ है। इस हादसे की सूचना मिलते ही सांसद लुम्बाराम चौधरी तत्काल सूरत के लिए रवाना हो गए। सूरत में प्रवासियों से मुलाकात की तथा हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि आप सब मेरे हैं और मैं हर दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ा हूं। सांसद ने इस सम्बंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल व केंद्रीय मंत्री सीआर पाटील से भी सहयोग मांगा है। सांसद ने गुजरात के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, वहीं केंद्रीय मंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर व्यापारियों की सहायता को लेकर बातचीत की।

व्यापारियों से बातचीत करते समय दृवित हो गए
सूरत में व्यापारियों से बातचीत करते समय सांसद लुम्बाराम चौधरी दृवित हो गए। कहा कि सरकारी स्तर पर जो भी मदद होगी वे जरूर प्रयास करेंगे। साथ ही भामाशाहों से भी मुलाकात कर रहे हैं। नुकसान झेल चुके व्यापारियों को वापस किस तरह ऊपर उठाया जाए, इसके लिए भी विभिन्न स्तर पर भामाशाहों से बातचीत की जा रही है।

प्रवासियों को समस्या नहीं आने देंगे
सांसद ने कहा कि प्रवासी व्यापारी भाइयों की तकलीफ में सदा साथ हूं। देश के किसी भी कोने में उनको कोई भी जरूरत हो वे मदद के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। प्रवासियों को वे कोई समस्या नहीं आने देंगे। उल्लेखनीय है कि घर से दूर बैठे प्रवासी भाइयों की समस्या को देखते हुए संासद तत्काल रवाना हो गए। सूरत में रात ग्यारह बजे पहुंचे और व्यापारियों से मुलाकात की।

आग में प्रवासी भाइयों को भारी नुकसान
उल्लेखनीय है कि गत 26 फरवरी को गुजरात के सूरत के शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग में प्रवासी भाइयों को भारी नुकसान हुआ है। आगजनी की खबर सुनते ही सांसद सूरत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हादसे में राजस्थान के कई व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ा है। आग इतनी भीषण रही कि इस पर काबू पाने में ही दो दिन लग गए। सांसद ने व्यापारियों को दिलासा दी तथा सरकार से भी हर प्रकार का सहयोग दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।

दुख के पलों में भी वे आश्वस्त है कि सही सांसद चुना है
सांसद को अपने बीच में देखकर व्यापारियों को मन में शांति दिखी। दुख के पलों में भी वे आश्वस्त दिखे कि उन्होंने सही व्यक्ति को सांसद चुना है। व्यापारी परस्पर चर्चा करते दिखे कि अपने गृह क्षेत्र में वे जिस जनप्रतिनिधि को चुनकर आए हैं वह उनकी पूरी सुध ले रहा है। घर से दूर वे व्यापार करने आए थे और यहां नुकसान हो गया, लेकिन कोई न कोई तो है, जो उनकी मदद करने यहां तक आया है। व्यापारियों ने सांसद के कार्यशैली की सराहना की तथा उन्हें प्रवासी भाइयों की चिंता करने वाला पहला सांसद बताया। इस दौरान मदन चौधरी, सूरत में राजस्थान युवा संघ अध्यक्ष विक्रमसिंह शेखावत, शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट अध्यक्ष सुनील कोठारी, रोहित चौधरी, महेन्द्र पटेल, दिनेश घांची, दिशांक पुनमिया, हरीश माली, दिनेश पटेल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button