politicsrajasthansirohiजालोरराजनीतिराजस्थानसिरोही

आप हमेशा मुझे साथ पाएंगे, अपना रिश्ता राजनीतिक नहीं पारिवारिक है

  • भाजपा प्रत्याशी का भीनमाल क्षेत्र में ग्रामीणों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

जालोर. संसदीय क्षेत्र से भाजपा (bjp) प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी (Lumbaram choudhary) ने बुधवार को भीनमाल क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान बड़े-बुजुर्गों ने लुम्बाराम चौधरी को आत्मीयता से गले लगाते हुए आशीर्वाद दिया। प्रत्याशी ने कहा कि आप सब मेरा परिवार हैं और सुख-दुख की हर घड़ी में आप हमेशा मुझे अपने साथ पाएंगे। कहा कि यह रिश्ता राजनीति का नहीं बल्कि पारिवारिक है।#lumbaram choudhary said You will always find me with you – Our relationship is not political but family.

https://shorturl.at/oYZ59 … कांग्रेस प्रत्याशी वैभव की सिलदर सभा में टोकने पर ‘संयम’ खो बैठे संयम- पुलिस पर भी बरसे, कहा व्हाट आर यू डूइंग हियर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो-आखिर क्यों भडक़े पूर्व विधायक … जानिए विस्तृत video समाचार…

आशीर्वाद मिला तो मांग को उच्चस्तर पर उठाऊंगा
उन्होंने कहा कि भीनमाल को जिला बनाने के लिए लोगों ने कई दिनों तक धरने दिए, लेकिन कांग्रेस (congress) सरकार ने भीनमालवासियों की मांग को ठुकरा दिया। यही कारण रहा कि भीनमाल क्षेत्र के आसपास गांव के लोगों को छोटे-छोटे कार्य के लिए भी सांचौर जाना पड़ रहा है। आप सब का आशीर्वाद मिला तो भीनमाल वासियों की मांग को उच्चस्तर पर उठाऊंगा।

https://shorturl.at/ikMQV … पुत्र को मैदान में उतारा तो पूर्व मुख्यमंत्री को खुद ही मैदान में दौडऩा पड़ रहा- पुत्र को सत्ता में स्थापित करने का मोह, परिवार के लिए सिरोही-जालोर के लगातार चक्कर काट रहे… जानिए विस्तृत समाचार…

मेरी जीत आप सब की जीत होगी
जनसम्पर्क के दौरान प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने आशापुरा माता मंदिर में माथा टेक कर धोक लगाई तथा क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। गांवों में महिलाओं ने सामैया कर स्वागत किया। प्रत्याशी ने लोकसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने की अपील की तथा समर्थन मांगा। कहा कि मेरी जीत आप सब की जीत होगी। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी जनसम्पर्क करते हुए मत व समर्थन मांगा।

https://shorturl.at/qru05 … वैभव में विलीन हो गए जालोर के ‘लाल’- बसपा प्रत्याशी लालसिंह की नामांकन वापसी पर बसपा प्रभारी का दलित वोटर्स और कार्यकर्ताओं से धोखे का आरोप, कहा हमारा वोटर इनके साथ बदला लेगा … जानिए विस्तृत समाचार…

मेरे जैसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाना बड़ी बात
लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ में लेकर कार्य करने वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। मेरे जैसे गरीब किसान परिवार से जुड़े व्यक्ति को लोकसभा प्रत्याशी बनाना ही भाजपा को अन्य पार्टियों से अलग दर्शाता है। केंद्र की मोदी सरकार ने गांव, गरीब, युवा, किसान, महिला के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिससे अंतिम पंक्ति का व्यक्ति लाभान्वित हुआ है।

https://shorturl.at/hrEL7 … कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यक्रम में सामने आई आपसी फूट- वैभव के संवाद में संयम पर टिप्पणी से भडक़े समर्थक- जिलाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामले का पटाक्षेप करवाया … जानिए विस्तृत समाचार…

भीनमाल (जालोर). भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि अब जलसंकट मिटेगा, आपको पानी के टैंकर पर कतार नहीं लगानी पड़ेगी।

कई गांवों में किया जनसम्पर्क
उधर, जनसभाओं में विधानसभा सचेतक जोगेश्वर गर्ग व पूर्व विधायक पूराराम चौधरी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा समृद्धि और विकास का प्रतीक है। हम सब मिलकर भीनमाल (bhinmal) विधानसभा क्षेत्र का विकास करेंगे। विगत वर्षों से जो विकास का पहिया अग्रसर घूम रहा है उसे कायम रखने की बात कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि भीनमाल शहर समेत आसपास के तवाव, जोडवाड़ा, मोदरान, सेरणा, धासन, पांथेड़ी रनसुख, वाटिका, कोरा, दासपा, पादरा, बोरता, नरता आदि जगहों पर जनसंपर्क किया गया। इस दौरान खेमराज देसाई, जसराज पुरोहित, आरडी चौधरी, भारतसिंह, महेंद्र पुरोहित, रमेश रावल, टीकमसिंह, दीपसिंह, स्वामी दिव्यरूप महाराज, पुखराज, नरिंगराम पुरोहित, बद्रीदान चारण, पावाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।
https://shorturl.at/cfEHO … मोदी के नाम का क्रेज: प्रत्याशी का पुष्पवृष्टि से स्वागत- भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने कहा गांव और गरीब की चिंता कर रहे प्रधानमंत्री- यह चुनाव देश की दिशा तय करेगा इसलिए विकसित भारत के लिए अपना वोट दें … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/bmnAO … जोधपुर में नशीली दवा के तीन बड़े ठिकानों पर छापा, 6.50 लाख टेबलेट्स जब्त- नशा सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को दबोचा … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button