खुशियों के बीच गम का घेरा, चलती बाइक से गिरी गर्भवती की मौत

- चार माह पहले ही हुई थी शादी, चेकअप के लिए जा रहे थे अस्पताल
पाली. साण्डेराव के समीप सिंदरू में बाइक से गिरकर गर्भवती की मौत हो गई। महिला की चार माह पहले ही शादी हुई थी। गर्भवती होने से वह पति के साथ अस्पताल जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गई।
सांडेराव थाना प्रभारी सरजिल मलिक ने बताया कि सुमेरपुर निवासी शीतल (22) की गत 18 जुलाई 2021 को सांडेराव निवासी ललित पुत्र भबूतमल सुथार के साथ शादी हुई थी। वैवाहिक जीवन की शुरुआत के साथ ही शीतल गर्भवती हो गई तो घर-परिवार में खुशियां दुनी हो गई। पीहर व ससुराल दोनों पक्षों में खुशी का माहौल था, लेकिन सोमवार को गम ने घेरा डाल दिया। शीतल का सुमेरपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार को वह अपने पति ललित सुथार के साथ बाइक पर सुमेरपुर जा रही थी। हाईवे पर सिंदरू के समीप साड़ी का पल्लू ाबाइक में फंस गया, जिससे वह नीचे गिर गई। हादसे में गंभीर चोट आने से महिला की मौत हो गई।
कुछ दूरी तक घसीटती रही
बताया जा रहा है कि यह सब इतना अचानक हुआ कि पति को जानकारी तक नहीं लगी। महिला नीचे गिर कर कुछ दूरी तक घसीटती रही। बाइक असंतुलित होने पर एवं अन्य वाहन चालकों के बताए जाने पर उसे पता चला। इसके बाद महिला को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसका दम टूट चुका था।#pali. pregnant dies after falling from a moving bike in Sanderao