crime newspalirajasthanपाली

खुशियों के बीच गम का घेरा, चलती बाइक से गिरी गर्भवती की मौत

  • चार माह पहले ही हुई थी शादी, चेकअप के लिए जा रहे थे अस्पताल

पाली. साण्डेराव के समीप सिंदरू में बाइक से गिरकर गर्भवती की मौत हो गई। महिला की चार माह पहले ही शादी हुई थी। गर्भवती होने से वह पति के साथ अस्पताल जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गई।

https://rajasthandeep.com/?p=1708 गुजरात बॉर्डर पर कंटेनर में पकड़ी 60 लाख की शराब- गुजरात पासिंग वाहन में हो रही थी परिवहन, कंटेनर जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

सांडेराव थाना प्रभारी सरजिल मलिक ने बताया कि सुमेरपुर निवासी शीतल (22) की गत 18 जुलाई 2021 को सांडेराव निवासी ललित पुत्र भबूतमल सुथार के साथ शादी हुई थी। वैवाहिक जीवन की शुरुआत के साथ ही शीतल गर्भवती हो गई तो घर-परिवार में खुशियां दुनी हो गई। पीहर व ससुराल दोनों पक्षों में खुशी का माहौल था, लेकिन सोमवार को गम ने घेरा डाल दिया। शीतल का सुमेरपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार को वह अपने पति ललित सुथार के साथ बाइक पर सुमेरपुर जा रही थी। हाईवे पर सिंदरू के समीप साड़ी का पल्लू ाबाइक में फंस गया, जिससे वह नीचे गिर गई। हादसे में गंभीर चोट आने से महिला की मौत हो गई।

https://rajasthandeep.com/?p=1699 आबकारी की कार्रवाई पर उठे सवाल, बंद मकान में निजी लोगों के साथ दबिश का आरोप- आबकारी ने कहा अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायत पर कार्रवाई, मकान मालिक ने लगाया जेवरात चोरी आरोप … जानिए विस्तृत समाचार…

कुछ दूरी तक घसीटती रही
बताया जा रहा है कि यह सब इतना अचानक हुआ कि पति को जानकारी तक नहीं लगी। महिला नीचे गिर कर कुछ दूरी तक घसीटती रही। बाइक असंतुलित होने पर एवं अन्य वाहन चालकों के बताए जाने पर उसे पता चला। इसके बाद महिला को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसका दम टूट चुका था।#pali. pregnant dies after falling from a moving bike in Sanderao

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button