सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान
आबकारी ने हथकढ़ पर मारा छापा, सात भट्टियां तोड़ी

- आबूरोड व सिरोही आदिवासी इलाकों में कार्रवाई
सिरोही. आबकारी महकमे ने हथकढ़ पर धावा बोलते हुए आदिवासी क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई की है। इसके तहत सात हजार लीटर वॉश नष्ट की तथा सात भट्टियां तोड़ी।
सहायक आबकारी अधिकारी सैयद बशारत अली के नेतृत्व में सिरोही के समीप मोरस व कोजरा तथा आबूरोड क्षेत्र के भैंसासिंह व उपलागढ़ के निचली बोर में संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल पांच अभियोग दर्ज कर 33 लीटर हथकढ़ जब्त की गई। कुल 7000 लीटर वॉश व भट्टियां नष्ट की गई। मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पिण्डवाड़ा के समीप ढाबे से 25 पव्वे देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में सिरोही आबकारी निरीक्षक आशीष शर्मा, प्रहराधिकारी देवाराम चौधरी, लेखराज गहलोत आदि शामिल रहे।



